प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार ने साधा निशाना, बोले- उन्हें क्या पता पिछड़ेपन का दर्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पिछड़ों का दर्द महसूस नहीं करने का आरोप लगाया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए नीतीश कुमार कहा है कि विकसित राज्य के नेता होने के कारण प्रधानमंत्री हमारा दर्द महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य तो पहले से विकसित था. उनको क्या पता इस पिछड़ेपन का दर्द. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने से उस राज्य के साथ पूरे देश का विकास होगा.
केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े
बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद संभवत पहली बार मुख्यमंत्री ने बुधवार को विशेष राज्य के मुद्दा उठाया. इस बार उन्होंने इस मुद्दे पर घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे-सीधे निशाने पर रखा. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्थिति में केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए, लेकिन वह हठधर्मिता बरत रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ कर बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दे.
लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं. भाजपा के साथ जब नीतीश कुमार सरकार में थे, तब भी वह विशेष राज्य के दर्जे की मांग बार-बार उठाते रहे. बिहार को विशेष पैकेज दिये जाने पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मांग से नहीं हटे. इस बार लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री ने यह मांग उठायी है. आनेवाले समय में यह मांग एक बार फिर बिहार की राजनीति को लामबंद कर सकता है.