मोबाइल और घड़ी की जगह पत्थर सप्लाई कर देता था FlipKart डिलीवरी बॉय, कंपनी को लगाया लाखों का चूना
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में फ्लिपकार्ट कम्पनी का डिलीवरी ब्वॉय फ्रॉड निकला। वह अपनी ही कंपनी से महंगे आइटम मंगाता था और उसे कैंसिल कर पैकेट में ईंट-पत्थर या डूप्लीकेट आइटम भर कर वापस कर देता था। कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने लाखों का चूना लगाने वाले आरोपी डिलीवरी ब्वॉय विंध्याचल निवासी अनश को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 1.87 लाख का सामान बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्लिपकार्ट डिलीवरी कंपनी के लिए कार्य करने वाले ई-कार्ट के मैनेजर ने कटरा कोतवाली थाने में अपने ही एक डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें कंपनी के लाखों रुपए के सामान का हेराफेरी कर वापसी में नकली सामान दिए जाने का आरोप लगाया था। इस आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय अनश को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से ब्रांडेड मोबाइल, ब्रांडेड कंपनी के एयर पैड, ब्रांडेड घड़ियों सहित अन्य सामान बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 1.87 लाख आंकी गई है।
रिपोर्ट में कस्टमर के बाहर होने की बात लिखी जाती थी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाकर खुद ही कंपनी के सामान को मंगाता था। सामान आने पर उसे निकाल कर उसकी जगह ईंट पत्थर या डूप्लीकेट सामान रखकर वापस भेज देता था। रिपोर्ट में कस्टमर के बाहर होने या आर्डर कैंसिल किए जाने की बात लिख दी जाती थी।
धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
सीओ सिटी परमानंद के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक या किसी के साथ धोखाधड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना तय है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में नटवा चौकी प्रभारी कुमार सन्तोष एवं लाल डिग्गी चौकी प्रभारी संतोष सिंह टीम के साथ लगे थे। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम घोषित किया है।