समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार मछली खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता: 15 मिनट में 75 मछलियां खाकर इस शख्स को मिला इतना इनाम

राजधानी पटना में एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ‘मछली खाओ इनाम पाओ’ का ये आयोजन था. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य मत्स्य जीवी सहकारी संघ के द्वारा आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतियोगी शामिल हुए थे. मछली खा रहे लोग इनाम पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे ताकि वो इस प्रतियोगिता को जीत सकें लेकिन 75 पीस मछली खा कर कुमार राज सहनी ने इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर ली. कुमार राज सहनी ने प्रतियोगिता जीतने के बाद कहा कि वो लोग जिस समुदाय से आते हैं, उन लोगों का मुख्य भोजन मछली ही है. ऐसे में इस प्रतियोगिता को जीतना उनके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं था.

प्रतियोगिता का उद्देश्य था जागरूकता पैदा करना

मछली खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों में मछली पालन एवं खाने के प्रति जागरूकता पैदा करना था. आयोजक का कहना है कि बिहार में आठ लाख मैट्रिक टन मछली की खपत होती है. लेकिन उत्पादन मात्र छह लाख मैट्रिक टन होता है. 2 लाख मेट्रिक टन मछली आंध्र प्रदेश और बंगाल से मंगवानी पड़ती है. जिसकी कीमत 4000 करोड़ रुपए पड़ती है. इस आयोजन के माध्यम से हम लोग चाहते हैं कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को सुचारू ढंग से लागू करें ताकि बिहार के लोगों को बाहर की मछली ना खाना पड़े.

IMG 20221030 WA0004

उत्पादन से ज्यादा होती है बिहार में मछली की खपत 

बिहार में मछली का जितना उत्पादन होता है उससे ज्यादा खपत होती है. सरकार मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं भी चला रही है ताकि मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर हो सके. अब देखना ये है कि इस तरह के आयोजन से मछुआरा समाज को कितना फायदा होता है.

new file page 0001 1IMG 20221130 WA0095

IMG 20230109 WA0007IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221203 WA0079 01Samastipur News Page Design 1 scaled1 840x760 1IMG 20211012 WA0017Post 183