समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: ‘माफ करिहे माई; गलत लड़की से पाला पड़ गईल’, कहते-कहते प्यार के चक्कर में युवक ने दे दी जान! जानें पूरा मामला

बेतिया में एक युवक की आत्महत्या करने से पहले का वीडियो सामने आया है; जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 40 सेकंड के इस वीडियो में युवक रोते हुए अपनी मां से ‘भोजपुरी भाषा’ में माफी मांग रहा है. बता दें कि 11 जनवरी को एक युवक का शव उसके गांव के एक बगीचे में आम के पेड़ में लटकता हुआ मिला था.

वीडियो में युवक कहता है कि ‘माफ करिहे माई; ए जन्म में तोर कर्जा नईखे उतार सकत. गलत लड़की से पाला पड़ गईल, ऊ बर्बाद करके हमरा के छोड़लख. ओकरा से ऐतना लगाव हो गईल कि का बताईं; एक पल भी ओकरा बिना आदमी नईखे रह सकत. गलत लड़की से पला पड़ गईल. हमरा के त देले बिया धोखा के सजा त हम ओकरा के देबे करेम जरूर, बड़ी मजबूर बानीं. नईखे रह सकत ओकरा बिना एक पल भी. ऐतना लगाव हो गईल बा का बताईं. ओहि से मजबूरन ई कदम उठावे जात बानीं माफ करिए माई.

IMG 20221030 WA0004

यह है पूरा मामला

बता दें कि बेतिया जिले में मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया पंचायत के गच्छूली टोला गांव से पूरब स्थित एक बगीचे में आम के पेड़ से एक 17 वर्षीय युवक की शव लटका मिला था. शव की पहचान गच्छूली टोला गांव निवासी अवधेश पटेल के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में में हुई थी. घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजन प्रेम प्रसंग एवं भूमि विवाद को लेकर हत्या का शक जता रहे थे.

new file page 0001 1

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था. मृतक युवक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिलने पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

लड़के को एक साल से था प्रेम

मृत युवक मनीष की भाभी मधु देवी ने बताया कि मनीष करीब एक वर्ष से पंचायत के ही एक लड़की से प्यार करता था. लड़की भी मनीष से प्यार करती थी. मनीष बेतिया में रहकर पढ़ाई करता था और उसकी प्रेमिका भी बेतिया में ही रहकर पढ़ाई करती थी.

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1IMG 20211012 WA001720x10 Hoarding 12.01.2023 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230115 WA0020 01Post 193 scaled