समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में एक गांव ऐसा भी…ग्रामीण चलाते हैं थाना और कोर्ट, आजादी के बाद एक भी FIR नहीं

बिहार में एक तरफ जहां थानों में अपराध और आपसी विवाद के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गांव में छोटे सी विवाद में लोग थाने पहुंच रहे हैं तो वहीं बिहार में एक गांव ऐसा भी है जहां थाना और कोर्ट पहुंचने से पहले ही विवाद संबंधित सभी मामले सुलझ जाते हैं. ये गांव जहानाबाद जिला में है जहां के लोगों ने नजीर पेश की है. इस गांव में आजादी के बाद से कोई भी मामला थाने तक नहीं पहुंचा.

घोसी प्रखंड स्थित लखावर पंचायत के धौताल बिगहा गांव को लोग आज पूरे इलाके में आदर्श गांव के रूप में देखते हैं. आजादी के बाद से ही आपसी विवाद को लेकर कभी गांव के लोग थाने नहीं गए. गांव के किसी भी शख्स ने आपसी लड़ाई को लेकर थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं करायी है. गांव के शांति प्रिय लोगों ने विवाद की सूरत में भी मिसाल पेश की और बिना कोर्ट गए ही मामले का निपटारा कर लिया.

IMG 20220723 WA0098

वॉर्ड सदस्य और पंच भी निर्विरोध

तकरीबन 100 घरों वाला यह गांव इलाके के लोगों के लिए एक मिसाल है. घोसी प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह गांव आज के जमाने से एकदम अलग है. गांव के लोगों ने बताया कि गांव एकता के सूत्र में इसी तरह से बना है कि पंचायत चुनाव में भी वार्ड एवं पंच पद से निर्विरोध चुनाव जीत जाते हैं.

new file page 0001 1

आपसी सहमति से निपटाते हैं विवाद

अगर गांव में किसी बात को लेकर विवाद होता भी है तो उसे आपस में ही निपटा लिया जाता है. गांव में आज तक कोई ऐसा बड़ा, जटिल और गंभीर तरह का विवाद नहीं हुआ है, जिसे सुलझाने के लिए थाना या कोर्ट कचहरी जाने की नौबत आए. छोटे-मोटे विवाद गांव के बड़े बुजुर्ग की पहल कर निपटा लिया जाता है. गांव के कुछ बुजुर्ग आपस में विवाद होने पर तुरंत हस्तक्षेप करते हैं. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह करा देते हैं.

IMG 20221203 WA0079 01

बकरी पालन को लेकर हुआ विवाद तो ये काम छोड़ दिया

वॉर्ड से जीते पंच बताते हैं कि लगभग 50 साल पहले यहां एक बकरी को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने बकरी पालना ही छोड़ दिया. दरअसल पहले  ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में बकरी पालन किया करते थे, लेकिन तब विवादों का कारण  बने बकरी पालन से ग्रामीणों ने तौबा कर लिया.

JPCS3 01

मुखिया ने इसे अनूठी परंपरा बताया

पंचायत के मुखिया विजय साव ने बताया कि यह किसी भी गांव के लिए एक बेहद अच्छी परंपरा है. अन्य गांवों के लोगों को भी इसी तरह विवाद को आपस में सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. अपने स्तर से गांव के कुछ जिम्मेदार बुजुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए प्रयास करूंगा. गांव के ही पंचायत समिति सदस्य भी इसी बात पर बल देते हैं.

IMG 20211012 WA00171 840x760 1Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20221130 WA0095Post 183