समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWSPolitics

BJP ने बनाया मंत्री चंद्रशेखर को पूरे बिहार में कोर्ट-कोर्ट घुमाने का प्लान, 38 जिले में 38 केस

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के खिलाफ भाजपा ने हमला तेज कर दिया है। चंद्रशेखर पर बिहार के विभिन्न जिलों में मुकदमों की श्रृंखला चल गई है। बिहार के सभी 38 जिलों में शिक्षा मंत्री पर मुकदमा चलेगा।

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ बिहार के 30 जिलों में नालीसी वाद दर्ज कराया है बहुत जल्द सभी 38 जिलों में केस दर्ज हो जाएगा। सुशील मोदी ने कहा कि वोट बैंक पॉलिटिक्स के तहत आरजेडी के चंद्रशेखर ने यह विवादित और अपमानजनक बयान दिया है। भाजपा किसी को जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दे सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने एक मॉडल पेटीशन अपने सभी जिला कमेटी को भेजा है।

new file page 0001 1

आईपीसी की धारा 153A, 153B, 295A और 505 के तहत शिक्षा मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है। मॉडल परिवाद में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री ने जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और एक कम्युनिटी की भावना को आहत करने वाला बयान दिया। प्रो चंद्रशेखर ने पॉलीटिकल माइलेज लेने की नियत से यह बयान दिया है। ऐसा बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी। भाजपा की महिला मोर्चा सभी जिलों में सुंदरकांड का पाठ कर रही है।

1 840x760 1

शिक्षा मंत्री के बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता एसडी संजय ने कहा है कि राजद नेता ने युवा छात्रों के समक्ष जानबूझकर यह बयान दिया ताकि उनको मिसलीड और मिसगाइड किया जा सके। कहा कि रामायण बहुसंख्यक हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है। श्री राम के चरित्र से हर कोई शिक्षा लेता है क्योंकि राम सब के प्रेरक हैं। नालंदा विश्वविद्यालय में समारोह के विषय से अलग हटकर शिक्षा मंत्री ने रामायण के दोहे और चौपाई की गलत तरीके से व्याख्या की ताकि बहुसंख्यक हिंदुओं की भावना को चोट पहुंचाया जा सके। आश्चर्य की बात है कि चारों तरफ निंदा और विरोध होने के बाद भी शिक्षा मंत्री ने माफी नहीं मांगी और उनके पार्टी के नेताओं ने गलत बयानी का समर्थन किया।

IMG 20211012 WA0017

याचिका में कहा गया है कि चंद्रशेखर ने सब कुछ सोच समझकर एक साजिश के तहत किया ताकि शांति और सद्भाव को चोट पहुंचाकर समाज को बांटा जा सके। उन्होंने हिंदू समाज को अपमानित करने के मकसद से रामचरितमानस पर गलत बयानी की। परिवाद पत्र में मंत्री को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।

परिवाद में आईपीसी 153A, 153B के तहत 5 साल तथा 295A के तहत आरोपी मंत्री को 5 साल की जेल , जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है।

1080 x 608

बिहार के मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कई नेताओं ने भी चंद्रशेखर से बयान वापस लेने की मांग की है। कई जदयू नेताओं ने चंद्रशेखर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। खुद नीतीश कुमार ने भी कहा है कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। इसके बावजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भाजपा पर हमला बोलते हैं। वह कहते हैं कि हिंदू मुस्लिम की पॉलिटिक्स की जा रही है। बीजेपी ने महागठबंधन के इस स्टैंड को गलत करार दिया है।

IMG 20230109 WA0007

IMG 20221203 WA0074 01

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230115 WA0020 01

Post 193 scaled

20201015 075150