बिहार में अब जमीन बंटवारा, दाखिल खारिज और प्रापर्टी विवाद जल्द सुलझेगा, राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने दिए टिप्स
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि राजस्व अधिकारी आम जनता के हित में राजस्व संबंधी कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि बिहार के आम-आवाम जमीन -जायदाद का बंटवारा पंचायत कोर्ट और 100 रुपये के स्टांप पेपर पर रजिस्ट्री ऑफिस जाकर बंटवारे का कार्य समय पर पूरा करा लें, जिससे दाखिल खारिज जल्द से जल्द हो सके।
जिससे भू-अर्जन के बाद मुआवजा का भुगतान भी आसानी से हो जाए। मंत्री ने जमीन-विवादों की वजह से आपसी टकराव को समाप्त करने के लिए पदाधिकारियों और आम जनता से सहयोग की भी अपील की। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में सुनवाई कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने ये बातें कहीं।
वहीं, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि जो खिलाड़ी ऑल इंडिया खेल कर आए हुए हैं उन्हें इंटर यूनिवर्सिटी खेल में भाग लेने की अनुमति मिलनी चाहिए, इस संबंध में पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति से खेल और खिलाडि़यों के हित में इन सभी को इंटर यूनिवर्सिटी खेल में भाग लेने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है। इन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार खेल और खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए लगातार कार्यरत है।