वैशाली में तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने सीने में मारी 8 गोली
बिहार के वैशाली में सुबह-सुबह अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बिजली विभाग के लाइन मैन की गोली मारकर हत्या कर दी. हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक पर शनिवार की सुबह-सुबह किराना दुकान खोल कर मॉर्निंग वॉक कर रहे बिजली विभाग के कर्मी को बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 7 से 8 गोलियां बरसाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था.
मृतक की पहचान अजय तिवारी के रुप में हुई है. वह बिजली विभाग का कर्मी डिग्गी के सब डिविजनल बिजली ऑफिस में कार्यरत था. मृतक बिजली विभाग के कर्मी सदर थाना क्षेत्र के मीनापुर राई गांव निवासी स्व महेश तिवारी का 55 वर्षीय पुत्र अजय कुमार तिवारी बताया गया है. मृतक अजय तिवारी का केदार चौक पर किराना का दुकान था जो की चौक के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहा था तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन की संख्या में अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सीने में 7 से 8 गोलियां बरसाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों ने उसे भागे भागे सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है.
मृतक अजय कुमार तिवारी हाजीपुर बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में तैनात थे. जो मीनापुर राई गांव के रहने वाले थे. मृतक की पत्नी पिंकी देवी इस्माईलपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने के पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हाजीपुर बीजेपी विधायक अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधते दिखे.जहां उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके है. पुलिस को अपराधियों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ दारू और बालू के कलेक्शन में लगी हुई है.
बता दें कि कुछ साल पहले अजय तिवारी के पिता महेश तिवारी की भी हत्या भी अपराधियों ने गोली मारकर ही कर दी थी और अब अजय तिवारी की हत्या हो गई है. मृतक अजय कुमार तिवारी के परिजनों ने बताया कि केदार चौक के पास से ही दुकान पर बैठे उसके पिता महेश तिवारी की पिछले 4 साल पहले गोली मारकर हत्या अपराधियों के द्वारा कर दिया गया था. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह की दुश्मनी से इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.






