समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

जहरीली शराब कांड के बाद DM की कार्रवाई, मशरक थाना अध्यक्ष और चौकीदार को किया सस्पेंड

बिहार के सारण जिले के मशरक, इसुआपुर,आमनौर एवं मढौरा में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासन का नींद खुली है। जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मशरक थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि, अभी तक प्रशासन ने सिर्फ 21 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की पुष्टि की है। साथ ही जांच करने की बात कही है। वहीं, मढौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के दूसरे जगह स्थानांतरण करने और इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए गृह विभाग को अनुशंसा किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा मद्य निषेधनिषेध कानून के क्रियान्वयन एवं आसूचना संकलन में बरती गई घोर लापरवाही एवं आदेशोल्लंघन, कर्तव्यहीनता एवं संदिग्ध आचरण के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मशरक थाना रितेश मिश्रा एवं चौकीदार 5/4 विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राजेश चौधरी को मशरक थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि अगस्त में भी मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र में ही जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी।

IMG 20221030 WA0023

शराब से मौत की घटना से मशरक में आक्रोश

जहरीली शराब ने मशरक में कहर बरपाया है। मशरक में जहरीली शराब पीने से हुई मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहे है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद छपरा सदर अस्पताल से शव पहुंचते ही लोगों का आक्रोश उबल पड़ा। आक्रोशित लोग रोड पर उतर आए। इसके बाद मशरक महावीर मंदिर चौक के समीप शव रख कर एसएच 90 को जाम कर दिया। इस दौरान लोग सरकार व प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मढौरा के एसडीएम योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह एवं बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्रनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम एवं एसडीपीओ ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत कराया।

IMG 20220728 WA0089

बताया जा रहा कि करीब एक दर्जन से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल एवं पीएमसीएच के अलावा निजी अस्पतालों कराया जा रहा है। सियर भुक्का गांव के बैजनाथ राम के पुत्र हरेंद्र राम, कमलेश साह, ललन राम, महुली गांव के पंकज सिंह तथा मशरक के सुरत साह समेत डेढ दर्जन लोग शामिल हैं। सारण रेंज के डीआईजी पी. कन्नन, डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार बुधवार की दोपहर मशरक पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उनके साथ मढौरा के एसडीएम योगेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा सहित पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

IMG 20221130 WA0095

बढ़ सकता है मौंतों का आंकड़ा

वरीय अधिकारी मशरक थाना पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के अधिकारी से घटना की जानकारी ली। इसके बाद इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना के बाद से शराब बेंचने वालों के बारे में जानकारी लेकर छापेमारी में स्थानीय थाना पुलिस जुट गई। घटना से वरीय अधिकारी भी परेशान दिखे। बताया गया कि मशरक में शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 जा पहुंची है। इसमें और वृद्धि की संभावना है। इसका कारण यह है कि कई लोगों का इलाज जारी है। कुछ लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करा रहे हैं।

Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20221203 WA0079 01JPCS3 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017Post 183