बिहार: राजस्वकर्मी को सैनिक की विधवा से घुस लेना पड़ा भारी, हो गया एक्शन

देश की सेवा के लिये मर मिटने वाले सैनिक की विधवा को भी घूसखोर कर्मी ने नाको चने चबवा दिया. जमीन का म्यूटेशन करने वाले राजस्वकर्मी फिरोज आलम ने म्यूटेशन के नाम पर दो लाख रुपये की घूस खुलेआम मांगते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामला बांका जिले के बौन्सी अंचल का है.

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ जवान स्वर्गीय श्यामसुंदर भगत, जो दो वर्ष पूर्व बौन्सी अंचल के कुशियारी मौजा में दो एकड़ 20 डिसमिल जमीन की खरीदारी की थी. जिसका म्यूटेशन कराने के नाम पर शुरुआती दौर में 30 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन इसी बीच उनकी मृत्यु हो गई. पति की मौत के बाद राजस्वकर्मी फिरोज आलम का रुख बदल गया और अब म्यूटेशन के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी.

IMG 20221030 WA0004

सैनिक की विधवा द्वारा 70 हजार नगद और राजस्वकर्मी के पुत्र के बैंक खाते में तीस हजार रुपये देने की बात कही जा रही है. राजस्वकर्मी से जब पैसे की लेनदेन की बात हो रही थी, इसी बीच विधवा की पुत्री द्वारा राजस्व कर्मी के सभी करतूतों को मोबाइल के कैमरे में कैद करते हुए डीसीएलआर सहित अन्य लोगों तक पहुंचाया गया.

IMG 20220728 WA0089

मामले को लेकर डीसीएलआर बौन्सी अंचल पहुंचकर पीड़ित महिला से जानकारी लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही. वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी फिरोज आलम को निलंबित करते हुए अनुमंडलाधिकारी और डीएसएलआर को वीडियो सहित मामले की जांच करने के लिये अधिकृत किया है. जिसके आधार पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है.

Banner 03 01

गौरतलब है कि एक माह पूर्व भी धोरैया अंचल के राजस्व कर्मचारी अवधेश पोद्दार का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया.

JPCS3 01IMG 20221117 WA00721 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221203 WA0079 01Post 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *