पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड व पुलिस फोर्स पहुंची; सर्च अभियान जारी
पटना जंक्शन पर सोमवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मचा दिया। रेलवे समेत आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस फोर्स जंक्शन पर पहुंची और सर्च अभियान में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जीआरपी को एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी। बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा बल सतर्क हो गए। आरपीएफ और पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाया। चप्पे चप्पे को खंगाला गया। खोजी कुत्ते को भी सर्च अभियान में लगाया गया। हालांकि कुछ देर बाद पता चला कि मानसिक विक्षिप्त ने कॉल कर बम होने की सूचना दी थी।