आरएस भट्टी बने बिहार के नए DGP, नीतीश सरकार ने किया ऐलान
बिहार के नए डीजीपी का ऐलान हो गया है. 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी बिहार के नए डीजीपी होंगे. गृह विभाग से इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
मौजूदा डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल सोमवार यानी 19 दिसंबर को पूरा हो रहा है. बिहार डीजीपी की रेस में बीते दिनों से कई नाम चल रहे थे. जिसमें 1989 बैच के आईपीएस और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के आईपीएस एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की आईपीएस और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा ओहटकर और पंजाब के मूल निवासी और बिहार कैडर के 1988 बैच के आईपीएस मनमोहन सिंह का नाम चल रहा था. आखिर में नीतीश सरकार ने आईपीएस आरएस भट्टी के नाम पर मोहर लगा दी.
आरएस भट्टी कड़क आईपीएस अधिकारी के तौर पर चर्चित रहे हैं. आरएस भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. कैडर बिहार होने की वजह से उन्होंने बिहार में कार्य के दौरान कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटायी.
आरएस भट्टी को बिहार में बहुत ही कड़क अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. जो कानून -व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और बड़े -बड़े रंगबाज,अपराधियों,बाहुबली नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के वक्त थोड़ा सी भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते हैं.






