समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार: नगर निकाय चुनाव में चमकी इस प्रत्याशी की किस्मत, खुद मुख्य पार्षद और दोनो पत्नियों वार्ड पार्षद बनी

बिहार में जारी नगर निकाय चुनाव के बीच पहले चरण के नतीजे मंगलवार को घोषित किये जा रहे हैं. नगर निकाय चुनाव में जहां कई प्रत्याशियों को जो दिग्गज राजनेताओं के परिवार से हैं या उनके संबंधी हैं को हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं कई लोगों के खाते में जीत स्पेशल अंदाज में आई है. ऐसी ही एक जीत पटना से सटे दानापुर इलाके में एक प्रत्याशी को मिली है.

फुलवारी शरीफ नगर परिषद में एक बार फिर से आफताब आलम ने बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. यही नहीं इस प्रत्याशी की एक खास बात ये भी है कि इनकी दो पत्नियां भी वार्ड से पार्षद पद के लिये चुनाव लड़ीं और दोनों की दोनों पत्नियों ने भी जीत हासिल की है. एक पत्नी नजरीन परवीन ने 15 नंबर वार्ड से निर्विरोध जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी पूर्व अध्यक्ष रह चुकी खलदा यूसुफ ने 17 नंबर वार्ड से अपनी जीत हासिल की है. यानी इस निकाय में जहां पति मुख्य पार्षद होंगे तो उनकी दोनों पत्नियां पार्षद होंगी.

IMG 20221030 WA0004

सभी ने अपनी जीत के बाद जनता का धन्यवाद देते हुए विकास करने की बात कही है. परिवार का कहना है कि चुनाव में वोट की सुनामी आ गई है. लोगों में इतना उत्साह था कि कहने लायक नहीं है. उम्मीद से ज्यादा हमें वोट मिला. हम जनता के बीच शुरू से रहे हैं और उसी का परिणाम है कि आज जीत करके दोबारा आए हैं. हमें दोबारा जनता ने गले लगाया है अब जनता के प्रति पूरी तरह से डायरेक्ट जवाब देह हो गए हैं.

IMG 20220728 WA0089

आफताब ने कहा कि जनता ने हमारी दोनों पत्नियों को भी जिताया है. एक पत्नी को निर्विरोध जिताया है जबकि दूसरे को जनता ने जिताया है. दोनों पत्नियों को पार्षद की जिम्मेदारी दी है मुझे चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली है और सभी जनता की आशा और आकांक्षा पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे हम. मालूम हो कि खालदा यूसुफ पहले भी दो बार चेयरमैन रह चुकी हैं. लगभग 10 वर्षों तक वो चेयरमैन रह चुकी हैं और इस बार फिर जीती हैं. पूर्व चेयरमैन और फिर से जीत कर आईं खालदा यूसुफ ने कहा कि बहुत खुश हैं हम.

IMG 20221203 WA0079 01

हमने बहुत से काम किये थे, ये जीत उसी का परिणाम है. जो भी काम इलाके में बचा है वो सभी को पूरा कर के रहूंगी. सरफराज की दूसरी पत्नी जो निर्विरोध जीत कर जनता के बीच आई हैं ने कहा कि जो काम बाकी रह गया है वो सारे काम हम देखेंगे और करेंगे. जनता का प्यार है कि मैं निर्विरोध जीती हूं और हमारे पति को भी जनता ने मुख्य पार्षद चुना है. फुलवारीशरीफ इलाके में बंपर जीत हासिल करने के बाद अब पति और दोनों पत्नियां मिलकर जनता का विकास करने की बात कह रही हैं.

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0074 01Post 183