कुढ़नी में BJP की जीत, केदार गुप्ता ने JDU प्रत्याशी को 3632 वोटों से दी शिकस्त

बिहार विधानसभा के कुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत हुई है. जेडीयू के मनोज कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने यहां 3632 वोटों से जीत दर्ज की है. कुढ़नी में वोटों की गिनती शुरु होने के बाद से ही जेडीयू और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला था. 8 वें राउंड के बाद लगातार आगे चल रही जेडीयू 19 वें राउंड में पीछे हो गई थी. इसके बाद 20 वें राउंड में बीजेपी ने 56 वोटों की बढ़त ली थी.

कुढ़नी में 19 टेबल पर 23 रांउड की गिनती हुई. और अंतिम राउंड में जाकर हार जीत का फैसला हुआ. कुढ़नी में 13 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां VIP ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा था. भूमिहार जाति के नीलाभ कुमार कुढ़नी के चार बार विधायक रहे साधु शरण साही के पोते हैं. नीलाभ कुमार यहां कोई कमाल नहीं कर सके. वही AIMIM भी यहां कुछ खास नहीं कर पाई.

IMG 20220723 WA0098

बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन में शामिल होने के बाद यह दूसरा चुनाव था. इससे पहले गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनाव में आरजेडी और बीजेपी ने एक- एक सीट पर जीत दर्ज की थी. तब मुकाबला बराबरी पर रहा था. अब बीजेपी ने कुढ़नी में जीत दर्ज करके बढ़त ले ली है. कुढ़नी उपचुनाव को 2024 लोकसभा का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा था. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि यहां नीतीश कुमार की साख दाव पर लगी हुई थी.

IMG 20220728 WA0089

कुढ़नी में आरजेडी विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. LTC स्कैम में दोषी साबित होने और सजायाफ्ता होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया और की जीत हुई है.

JPCS3 01

IMG 20211012 WA00171 840x760 1IMG 20221130 WA0095IMG 20221203 WA0079 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221203 WA0074 01Post 183

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *