समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में CBI की रेड, फर्जी तरीके से विदेशी मेडिकल कॉलेज में एडिमशन मामले में पटना समेत 9 स्थानों पर छापेमारी

फर्जी डिग्री की बदौलत रूस, चीन, यूक्रेन जैसे देशों के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने फर्जी सर्टिफिकेट की बदौलत डिग्री लेकर आने वाले 73 छात्रों और इनका यहां आकर निबंधन कराने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले नेशनल मेडिकल काउंसिल समेत अलग-अलग राज्यों के 14 मेडिकल काउंसिलों में तैनात कई स्तर के कर्मियों की मिलीभगत भी उजागर की है। इस मामले को लेकर देश के 91 स्थानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है।

इसमें बिहार के पटना, मुंगेर, दरभंगा, भागलपुर, चंपारण, बेगूसराय, हाजीपुर, वैशाली और नालंदा समेत अन्य स्थानों पर भी रेड चल रही है। पटना के राजेंद्र नगर रोड नं- 11-डी स्थित बिहार मेडिकल काउंसिल के कार्यालय और इसमें कार्यरत कुछ कर्मियों के यहां भी रेड चल रही है। बिहार में जिन-जिन स्थानों पर छापेमारी हो रही है, उसमें कई छात्रों के ठिकाने भी शामिल हैं।

IMG 20221030 WA0004

बिहार मेडिकल काउंसिल ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर विदेशों से डिग्री लेकर आये इन छात्रों का निबंधन अपने यहां कर लिया, ताकि ये यहां प्रैक्टिस कर सके। इन 73 छात्रों में 19 छात्र बिहार के हैं। इन्होंने बिहार मेडिकल काउंसिल से निबंधन कराया था। ये सभी नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की तरफ से आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एक्जाम (एफएमजीई) की परीक्षा में फेल हो गये।

new file page 0001 1IMG 20221203 WA0079 01

JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Banner 03 01IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledPost 183