समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अटल जी को याद कर बोले CM नीतीश- हमें कितना मानते थे, तीन-तीन विभाग दिए थे; हम उन्हें भूल नहीं सकते

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

पटना में पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। नीतीश कुमार ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि उन्होने जिस तरह हमें प्यार दिया वो हम ताउम्र नहीं भूल सकते। वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला यह मेरे लिए गर्व की बात है।

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने मुझे तीन-तीन विभाग दिए और मुझ पर भरोसा जताया। नीतीश ने कहा कि वे उन्हें बहुत मानते थे। और वह सारा काम बहुत प्रेम से करवाते थे। अटल जी के कार्यकाल के दौरान हमने बहुत सारा काम किया और वह हर काम बहुत प्रेम भाव से करवाया करते थे। इसलिए हम उन्हें इस जीवन में भूल नहीं सकते।

IMG 20221130 WA0095

नीतीश ने दिया बीजेपी को संदेश 

नीतीश कुमार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बीजेपी से अलग होने के बाद भी नीतीश ने अटल जी को याद किया और सरकार कार्यक्रम भी आयोजित करवाया। जिसका मकसद बीजेपी को इशारों-इशारों में संदेश देने भी है। कहीं न कहीं नीतीश कुमार ने ये संदेश देने की कोशिश की कि अटल जी उनपर काफी भरोसा करते थे। लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार उनपर यकीन नहीं करती। वैसे भी नीतीश कुमार एक तीर से कई निशाने साधने के लिए जाने जाते हैं। और अटल जी की जयंती पर उन्होने सियासी दांव खेल दिया।

1080 x 608

आपको बता दें आज अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर राजधानी पटना में एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। साथ ही अपने बयान से यह बात भी जाहिर कर दी कि क्यों वो बीजेपी से अलग हुए हैं।

IMG 20221225 WA0085

JPCS3 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221203 WA0074 01

Samastipur News Page Design 1 scaled

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150