कोरोना मुक्त हुआ बिहार, सूबे में कोविड के एक भी एक्टिव केस नहीं, नए वैरिएंट से लड़ने को लेकर पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत
बिहार के लोगों के लिए कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर है. बिहार में कोरोना के अब एक भी एक्टिव केस नहीं है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की देर रात एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बिहार को कोरोना मुक्त बताया गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के एक भी पेशेंट नहीं मिले. जो एक्टिव थे वो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जारी लिस्ट के अनुसार, दरभंगा, बेगूसराय, पटना, गया, सारण समस्तीपुर समेत बिहार के 38 जिलों में कोविड के एक्टिव केस फिलहाल शून्य हैं.
कोविड के मरीजों की संख्या जीरो
इधर, कोरोना के नए वैरिएंट से भी लड़ने की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने 23 दिसंबर की लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में सूबे में विगत 24 घंटे में कुल 45,912 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 8,39,062 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड 19 के मरीजों की संख्या जीरो है. साथ ही ये भी कहा गया है कि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.555 है.
#BiharFightsCorona
Update of the day.➡️0 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 23rd December 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 0
The break up is as follows.@yadavtejashwi @IPRD_Bihar @SHSBihar #BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/W1z2WgYHov
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 24, 2022
वहीं बिहार में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी व्यवस्था की जा रही है. बेडों को रिजर्व किया गया है. ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाई गई है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी लोगों को सतर्क और शांत रहने की अपील की है.
तेजस्वी ने की सतर्कता की अपील
उन्होंने साथ ही क्रिसमस और नए साल की बधाई भी दी है. साथ ही कहा है कि सूबे में हर रोज कई हजार टेस्टिंग हो रही है. कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इससे लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. बता दें कि पटना के आईजीएमएस में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की तैयारी की जा रही है. अस्पताल ने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया है. काफी सारे लोग जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगयावा है वो वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोविड के नए केसेस मिल रहे हैं. इसे लेकर बिहार पूरी तरह से अलर्ट है.






