समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 2KM सड़क जोतकर दबंगों ने गेहूं बो दिया; विरोध करने पर मारपीट भी कर रहे

बिहार के बांका जिले में एक सड़क चोरी हो गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक हैरान करने वाला यह मामला जिले के रजौन प्रखंड के खरौनी गांव का है। यहां रातों-रात करीब 2 KM सड़क गायब हो गई। सड़क की जगह जोता हुआ खेत नजर आया। 5 दिन पहले शाम तक लोग इसी सड़क से गुजरते थे, लेकिन अगली सुबह इससे गुजरने वाले लोग जैसे ही यहां पहुंचे…हैरान रह गए।

लोगों को लगा कि वे रास्ता भटक गए

पूरी सड़क ही गायब थी… पहले तो कुछ लोगों को लगा कि वे रास्ता भटक गए। सड़क अचानक खत्म हो गई और सामने सिर्फ खेत दिख रहा था जिसमें फसल लगी थी। बाद में पता चला सड़क चोरी हो गई। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

IMG 20221030 WA0004

सड़क पर कर दी गेहूं की बुवाई

2 गांवों को जोड़ने वाली सड़क की जुताई कर दबंगों ने वहां गेहूं की बुवाई कर दी है। पास के खरौनी गांव के लोगों ने ही रोड पर कब्जा किया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खादमपुर गांव के लोग पिछले कुछ दिनों से पगडंडी के सहारे आने जाने को मजबूर हैं।

IMG 20220728 WA0089

विरोध करने पर दबंग लोग लाठी-डंडे से खदेड़ देते हैं। अब इस मामले को लेकर खादमपुर गांव के लोगों ने अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन को बुधवार को आवेदन दिया है। साथ ही इस पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

1080 x 608 Pixel 1

गांव के 35 लोगों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन

खादमपुर गांव के आशुतोष सिंह, प्रदीप कुमार, विनय सिंह, संजय सिंह, मुन्नी देवी, अजय कुमार सिंह, रितु कुमारी, प्रमोद सिंह, अनीता देवी, राजेश्वरी देवी समेत करीब 35 लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। लोगों ने कहा कि खरौनी गांव से खादमपुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क पर गेहूं की बुवाई की गई है। इस रोड का इस्तेमाल वे लोग आने जाने के लिए सालों से करते आ रहे हैं। अचानक इस बार खैरानी गांव के लोगों ने रोड को ट्रैक्टर से जोत दिया और उस पर गेहूं की बुवाई कर दी है। खादमपुर गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो गए।

IMG 20221130 WA0095

जल्द की जाएगी कार्रवाई- अंचल अधिकारी रजौन के अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि रोड पर अतिक्रमण का मामला मेरे संज्ञान में है। कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो तुरंत अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

1 840x760 1IMG 20211012 WA0017JPCS3 01IMG 20221115 WA0005 01IMG 20221117 WA0072IMG 20221017 WA0000 01Post 183