समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में JDU का दबदबा, अध्यक्ष सहित 5 में से 4 पद पर कब्जा, RJD को झटका

पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव में कांटे की टक्कर के बीच सेंट्रल पैनल के कुल 5 पदों में 4 पदों पर छात्र जदयू ने जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन की जीत हुई है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के ही विक्रमादित्य सिंह ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद की बात करें तो इस पद पर भी छात्र जदयू की ही उम्मीदवार संध्या कुमारी की जीत हुई है और कोषाध्यक्ष पद भी छात्र जदयू के ही खाते में आया है.

कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत की जीत हुई है बाकि सेंट्रल पैनल की एक सीट पर महासचिव पद पर एबीवीपी के बिपुल कुमार की जीत हुई है. कुल मिलाकर चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा और सेंट्रल पैनल के किसी भी सीट पर छात्र राजद, जाप, आइसा, एनएसयूआई, एआईएसएफ या फिर निर्दलीय, किसी भी उम्मीदवार का कब्जा नहीं हो सका. छात्र जदयू के विजेता प्रत्याशियों ने जीत की सबसे बड़ी वजह सीएम नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजना बताया और भरोसा दिया है कि जितनी भी घोषणाएं हमने छात्रों के बीच में की है उनको पूरा करेंगे. एबीवीपी के विजेता प्रत्याशी ने भी भरोसा दिया है कि छात्रों ने मौका दिया है और अब छात्रों की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे.

IMG 20221030 WA0004

छात्र संघ चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक में लगातार बवाल देखने को मिला. जहां मतदान के दौरान पटना कॉलेज में उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया वहीं आर्ट कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के पास भी पूरी रात हंगामा और बवाल होता रहा. जैसे-जैसे रुझान आते गए छात्रों का हंगामा, बमबाजी और पथराव देखने को मिला. छात्रों ने यहां तक कि वीसी की गाड़ी पर भी पथराव किया हालाकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित भीड़ से निकाल लिया. मतगणना केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिससे उपद्रवियों को हंगामा और पथराव के दौरान कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा और लाठियां भी चलानी पड़ी.

IMG 20220728 WA0089

बमबाजी के साथ साथ छात्रों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जीत के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को पीयू वीसी गिरीश कुमार चौधरी ने जीत का प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी और सभी अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों ने चैन की सांस ली. मतगणना का काम 12 घंटे तक चला और काउंटिंग स्थल का मतगणना के दौरान लगातार डीएम से लेकर एसएसपी तक निरीक्षण करते दिखे. पटना विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम कुल मिलाकर महागठबंधन की सरकार में सीएम नीतीश का पीयू में रहा जलवा तो उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नहीं चला जादू.

IMG 20221115 WA0005 01

अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य सिंह, महासचिव पद पर विपुल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत निर्वाचित हुए.

JPCS3 01Banner 03 01IMG 20221117 WA0070 011 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221017 WA0000 01Post 183