’50 हजार दो…मुख्यमंत्री तक जाता है पैसा’: जनता दरबार में बोला फरियादी-दाखिल-खारिज के लिए CO मांगते हैं घूस
दाखिल खारिज के लिए अंचल अधिकारी ने 50 हजार रुपए मांगे है, जब हमने पैसे देने से मना कर दिया तो हमें उन्होंने बाहर निकाल दिया। पैसा… मुख्यमंत्री तक जाता है। जहां जाना है जाइए…नहीं करेंगे दाखिल खारिज।
सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही एक फरियादी ने ये बातें कहीं। इसे सुनकर सीएम भी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि मधुबनी से एक शख्स आए हैं, इनका दाखिल खारिज क्यों नहीं हो रहा है। इस को जल्द से जल्द दिखाइए, सीओ बहुत इधर-उधर कर रहा है।
दरअसल मधुबनी से आए एक फरियादी ने जनता दरबार में अपने जमीन अधिग्रहण की सीएम से शिकायत की। सीएम ने कहा कि यह क्या हो रहा है मधुबनी में? इस जिले से जमीन कब्जा करने के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद सीएम ने तुरंत अधिकारी को फोन लगाया और कहा कि मधुबनी में जमीन अधिग्रहण का अब तक दूसरा मामला सामने आ गया है पता करिए ऐसा क्यों हो रहा है।
बेटे को गांजा के केस में फंसा दिया है-महिला फरियादी
वहीं जनता दरबार में आए एक महिला फरियादी ने सीएम नीतीश से कहा कि पुलिस ने हमारे बेटे को गांजा के केस में फंसा दिया है। गांजा दूसरे जगह से पकड़ा गया और इसमें मेरे बेटे का नाम दे दिया गया है। हमने न्याय के लिए एसपी से लेकर सभी जगह दौड़ लगाई लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है। इसीलिए हम आपके पास आए हैं। सीएम ने फरियादी शिकायत को सुनकर डीजीपी को फोन लगा दिया और उन्होंने कहा कि इनकी शिकायत को सुनिए और तुरंत कार्रवाई कीजिए।






