समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

अब हर नए-पुराने गैस सिलेंडर पर लगेगा क्यू आर कोड, गैस चोरी रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम!

अगर आप एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. इसकी वजह ये है कि आपने भी कभी न कभी ऐसी स्थिति का सामना किया होगा जब आपके घर पर डिलीवर्ड हुए सिलेंडर में गैस कम निकली हो. अब इस तरह की चोरी नहीं हो सकेगी, इसके लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब आपके घर QR कोड़ वाला सिलेंडर आएगा, जिससे गैस चोरी करने वालों को ट्रैक करने में आसानी होगी.

गैस चोरी करने वाले पकड़े जाएंगे

जाहिर है सरकार की ओर से की जा रही इस नई व्यवस्था से LPG Cylinder से गैस चोरी करने वाले लोगों में डर बढ़ेगा और वे ऐसा करने से तौबा कर लेंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा, क्योंकि गैस चोरी पर लगाम लगने से उन्हें पूरे पैसे देने पर पूरी गैस मिलेगी. फिलहाल, अगर कोई डिलीवरीमैन चुपके से आपके बुक किए गए सिलेंडर से गैस निकाल लेता है, तो आपको पता चलने पर उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जब QR कोड से सिलेंडर लैस होगा, तो फिर गैस चोर बचकर भाग नहीं पाएंगे.

IMG 20221030 WA0004

QR कोड से मिलेगी पूरी जानकारी

क्यूआर कोड से लैस सिलेंडरों से इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकेगा कि इसमें कितने बार रिफलिंग हुई है. इसके अलावा ये डाटा भी मौजूद रहेगा कि किस डीलर से किसे डिलीवरी की गई है. सिलेंडर में गैस कम आने जैसी लगातार मिल रही शिकायतों के बाद LPG Cylinder से गैस चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी गैस सिलेंडरों में ये व्यवस्था आने वाले कुछ महीनों में देखने को मिलेगी.

IMG 20220728 WA0089

आधार कार्ड की तरह करेगा काम

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी एलपीजी गैस सिलेंडरों को क्यूआर कोड (QR Code) से लैस करने जा रही है. इससे उस गैस सिलेंडर की ट्रैकिंग आसान होगी और गैस चोरी करने वालों को पकड़ा जा सकेगा. दूसरे शब्दों में कहें तो ये क्यूआर कोड बिल्कुल उसी तरह से काम करेगा, जैसे एक इंसान के लिए आधार कार्ड काम करता है. यानी उस गैस सिलेंडर की पहचान बनेगा ये कोड.

JPCS3 01

तीन महीने में सभी सिलेंडरों पर कोड

World LPG Week 2022 पर हरदीप सिंह पुरी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आने वाले तीन महीनों में सभी गैस सिलेंडरों पर QR Code लग जाएगा. यानी नए साल में फरवरी 2023 से आपके घर कोड वाला सिलेंडर डिलीवर्ड होगा और वो भी पूरा भरा हुआ. अगर सिलेंडर में गैस आती है, तो फिर आपके द्वारा इसकी शिकायत किए जाने पर सिलेंडर पर लगे क्यूआर कोड के डाटा से एक झटके में डिलीवरी करने वाले तक पहुंचा जा सकेगा.

Banner 03 01IMG 20221115 WA0005 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220915 WA00011 840x760 1IMG 20221017 WA0000 01Post 183