समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार से डेढ़ साल में कमाए 100 करोड़: गुवाहाटी से गिरफ्तार शराब माफिया की कंपनी का 400 करोड़ टर्न ओवर

बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने शराबबंदी से जुड़े मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने असम के गुवाहाटी स्थित फाइव स्टार होटल में छापा मारकर लिकर किंग माने जाने वाले सुनील भारद्वाज उर्फ सुनील शर्मा और उसके पार्टनर दोरजी फुन्सो करीमी को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम से हरियाणा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में आधा दर्जन से अधिक शराब और स्प्रिट की फैक्ट्रियां हैं, जिनका टर्न ओवर करोड़ों रुपये में है. इसके अलावा भी दोनों कई कंपनियों के मालिक हैं, जिनका कार्यालय नई दिल्ली के कनाट प्लेस में भी है.

गुवाहाटी से गिरफ्तारी के बाद जब इससे पूछताछ हुई और इसके कंपनियों के साथ ही बैंक अकाउंट्स के डिटेल खंगाले गए, तब इसका खुलासा हुआ. महज पिछले डेढ़ साल में ही इसने शराब बंदी वाले बिहार से अकेले 100 करोड़ रुपए की कमाई की है.

IMG 20221030 WA0004

मद्य निषेध इकाई के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी के बाद से बिहार में अवैध शराब की आपूर्ति करने में दोनों की बड़ी संलिप्तता रही है. सुनील और दोरजी अपनी फैक्ट्री में बनी शराब बिहार के अवैध धंधेबाजों तक पहुंचा रहे थे. दोनों के विरुद्ध ग्रेटर नोएडा के अलावा बिहार के अलग-अलग जिलों के 20 थानों में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हैं. इन दोनों लिकर माफियाओं के खिलाफ बिहार में कुल 22 केस शराबबंदी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे.

IMG 20220728 WA0089

पिछले साल मार्च में औरंगाबाद के अंबा जिले में पकड़ी गई शराब की खेप मामले की जांच में सुनील भारद्वाज का नाम सामने आया था. इसके बाद करीब डेढ़ साल तक पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत जमा कर कोर्ट से वारंट प्राप्त किया. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों शराब माफिया गुवाहाटी के होटल में हैं. इसके बाद विशेष टीम गुवाहाटी गई, जहां से दोनों को होटल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कोर्ट से रिमांड लेकर बिहार पुलिस की टीम पटना पहुंची जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.

IMG 20221115 WA0005 01

सुनील मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के नया गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा एक में सी-71 में रहता है. सुनील ने भारत के अलावा दुबई में भी काफी निवेश किया है और महंगी लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है. वर्ष 2021 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर की श्याना सीट से सुनील बहुजन समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है, जिसमें वह हार गया था. यही नही वह केंद्रीय दूरसंचार विभाग के टेलीकाम एडवाइजरी कमेटी का सदस्य भी है. शराब माफिया सुनील का पार्टनर दोरजी फुन्सो करीमी अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जू रोड के सांग्लो पातुंग कालोनी का रहने वाला है.

Banner 03 01

दोरजी के पिता नीमा सेरिंग करीमी अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के विधायक भी रह चुके हैं. उसने ब्रिटेन के वेल्स विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है और साइप्रस की महिला से शादी की है. हालांकि अब इन दोनों के बीच तलाक हो चुका है. दोरजी की मां आईएएस अधिकारी रह चुकी है.

JPCS3 011 840x760 1IMG 20221117 WA0070 01IMG 20211012 WA0017IMG 20221017 WA0000 01Post 183