समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहारः अगले साल मार्च तक राज्य के 32 हजार वार्ड होंगे चकाचक, नीतीश सरकार की यह है योजना

बिहार के सभी पंचायतों में चार वार्डों की गलियां जल्द ही सौर ऊर्जा (सोलर लाइट) से रोशन होंगी. मार्च 2023 तक प्रदेश के 32,000 वार्डों में सोलर लाइटल लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) में शेष वार्डों में भी सोलर लाइट लगा लिए जाएंगे. इसके लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी युद्ध स्तर पर काम कर रहा है.

दरअसल, नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट है कि सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत गांव-गांव को सोलर लाइट के माध्यम से रोशन किया जाए. सोमवार को ऊर्जा विभाग एवं पंचायती राज विभाग की बैठक के बाद यह जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में प्रत्येक पंचायत के चार वार्डों में सोलर लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे मार्च 2023 तक 32,000 वार्डों में सोलर लाइट लगाने का काम पूरा हो जाएगा. वहीं, अगले वित्तीय वर्ष (2023-24) में बाकी बचे वार्डों में सोलर लाइट लगाने का काम पूरा किया जाएगा.

IMG 20221030 WA0023

ऐसे में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत नीतीश सरकार प्रदेश के सभी वार्डों को अगले वित्तीय वर्ष तक सोलर लाइट से रौशन कर देगी. इस योजना के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट के लिए राशि को निर्गत कर दी है.

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस के मुताबिक ब्रेडा ने बिहार में सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों को चिन्हित कर लिया है. बिजली के पोल पर 20 वाट के सोलर लाईट लगाए जाएंगे. हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगाए जाएंगे, साथ ही ग्राम सभा के अनुशंसा पर अतिरिक्त 10 लाइट लगाई जा सकती है.

IMG 20220728 WA0089

इसको लेकर आज बिजली विभाग और पंचायती राज के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें बिजली विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.

Banner 03 01

एक नजर

● कुल पंचायतें – 8067

● वार्ड – 1.09 लाख

● एक वार्ड में सोलर लाइटें लगनी हैं – 10

● कुल वार्ड में सोलर लाइट -10.90,000

● मार्च, 23 तक लग जाएंगी सोलर लाइट — 32,000 वार्ड में 3,20,000 सोलर लाइट

● अगले वित्तीय वर्ष में लगेगी – 77,000 वार्ड में 7.70 लाख सोलर लाइट

IMG 20221017 WA0000 01IMG 20221117 WA0070 01IMG 20221115 WA0005 01JPCS3 01IMG 20211012 WA00171 840x760 1Post 183