बिहार के तीन IAS अफसरों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना
बिहार के प्रशासनिक गलियारे से ट्रांसफर- पोस्टिंग की खबर है. तीन IAS के साथ एक IFS अधिकारी को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव कौशल कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ सहयोग समिति के निबंधक बैद्यनाथ यादव को ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि पर्यावरण एवं वन विभाग के विशेष सचिव ओमप्रकाश यादव को बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कुमार जो वर्तमान में आईसीडीएस निदेशक के पद पर थे, उनकी सेवा पैतृक विभाग पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को वापस की गई है. इन सब के बीच प्रशासनिक गलियारे में आ रही खबर के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कई और विभाग में फेरबदल देखने को मिलेगी.
खबर यह है कि सबसे अधिक ट्रांसफर साल के अंत में देखने को मिलेगा जब प्रदेश के DGP से लेकर कई आला अधिकारी के अलावा कनीय अधिकारी सरकार के द्वारा एक साथ बदल दिए जाएंगे. प्रदेश के अगले DGP कौन होंगे इसको लेकर चर्चा का बाजार बेहद गर्म है.