सुधाकर सिंह का इस्तीफा मुख्यमंत्री ने किया मंज़ूर, कुमार सर्वजीत बने नये कृषि मंत्री
रविवार की सुबह इस्तीफा देने वाले कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा तेजस्वी यादव को भेजा था. आज देर शाम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें कृषि मंत्री का इस्तीफा सौंपा. नीतीश ने उसे स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान के पास भेज दिया.
सर्वजीत को कृषि का जिम्मा
सीएम हाउस से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा था, जिसे नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया. सीएम हाउस की ओर से कहा गया है कि सुधाकर सिंह अब मंत्री नहीं रहे. मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग का जिम्मा राजद के विधायक कुमार सर्वजीत को सौंपा है. कुमार सर्वजीत पहले पर्यटन विभाग देख रहे थे. उनसे पर्यटन विभाग वापस लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जिम्मे सौंप दिया गया है.
बता दें कि आज सुबह ही ये खबर आयी थी कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुधाकर सिंह के पिता औऱ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह ने किसानों के लिए बड़ी लडाई छेड़ी औऱ इसके लिए त्याग करना पडता है.
मीडिया से बात करते हुए बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया से बात करते कहा था कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों के लिए त्याग किया है. पूरे भारत में मंडी कानून समाप्त करने के लिए आंदोलन चला. बिहार में भी मंडी कानून समाप्त कर दिया गया है. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार में किसानों के लिए मंडी कानून लागू करने की मांग उठायी थी. लेकिन सिर्फ मांग उठाने से काम नहीं चलता, इसके लिए त्याग करना पड़ता है. इसलिए सुधाकर सिंह ने अपना त्यागपत्र भेज दिया है. क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि सरकार के अंदर कोई लड़ाई आगे बढ़े. लेकिन बिहार के कृषि मंत्री ने किसानों, मजदूरों औऱ गरीबों के हित में अपना त्याग पत्र भेज दिया है.
जगदानंद सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप दिया है. तेजस्वी यादव राजद विधायक दल के नेता हैं. उन्हें उस इस्तीफे को जहां भेजना है वहां भेजेंगे. तेजस्वी यादव ने वह इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंपा और फिर नीतीश ने उसे स्वीकार करने की औपचारिकता निभायी.