भ्रष्टाचार पर शिकंजा: पूर्णिया SP के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड, 8 जगहों पर हो रही छापेमारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू की है. पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. आय से तकरीबन 77 लाख रुपए से अधिक का मामला प्रथम दृष्टया सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है. स्पेशल यूनिट के एसपी पूर्णिया में और आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार पटना में दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी जिले में तैनात एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. बीएमपी के दो प्लाटून के अलावा अन्य फोर्स को भी छापेमारी में लगाया गया है.
पूर्णिया में एसपी दयाशंकर के आवास, पुलिस लाइन सहित सदर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के आवास समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस और ईओयू की टीम छापेमारी कर रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खां के निर्देश पर चल रही इस छापेमारी में अब तक काफी बेनामी संपत्ति भी उजागर हुई है.
यूनिट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि दयाशंकर ने अपना काफी पैसा रियल स्टेट के बिजनेस में लगाया है. पटना में कुछ बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की इस कार्रवाई से बिहार के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
दयाशंकर 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं. बिहार के कई जिलों में वो एसपी के पद पर तैनात रहे हैं. वो जहां भी पदस्थापित रहे हैं वहां उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने उनके खिलाफ अपने ही थाने में केस दर्ज किया है और उसके बाद न्यायालय से सर्च वारंट मिला और आज कार्रवाई चल रही है.