बिहार: जल्दी छोड़ो… नहीं तो दांत से काट लूंगी, ओ हेलो.. टच मत करना, अतिक्रमण हटाने के दौरान लड़की का हंगामा
पुलिस की वर्दी में ज्यादा नौटंकी कर रहे तो, हाथ छोड़ो नहीं तो दांत से काट लेंगे। भागलपुर में पुलिस व महिला के बीच जमकर हंगामा किया। दीपावली, कालीपूजा और छठ महापर्व के पूर्व खरीदारी को लेकर व्यस्त बाजार क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस और निकिता के बीच खूब हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस की सख्ती के कारण निकिता काफी गुस्से में आ गई। उसने कहा जल्दी मेरा हाथ छोड़ो। नहीं तो दांत से काट लूंगी। उन्होंने आगे कहा कि टच मत करना। कई बार पुलिस को हैलो करके संबोधित किया। निकिता का गुस्सा पुलिस अधिकारी व कर्मी सहित जिला प्रशासन के अफसर हतप्रभ हो गए।
टच मत करो… दांत काट लेंगे! भागलपुर का वीडियो है. दिवाली छठ को लेकर बाजार सजे हैं. नगर निगम के लोग खलीफाबाद इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. इस दौरान कुछ हंगामा हुआ. वीडियो देखिए और मामला समझिए. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/DotTJQBD4f
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 20, 2022
जानकारी के अनुसार, खलीफाबाग चौक से स्टेशन रोड तक जाने वाले रास्ते में फुटकर दुकानदारों, कुछ स्थायी दुकानदारों की तरफ से सामने किये गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान फुटकर दुकानदारों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। एसडीओ सदर धनंजय कुमार, यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार, यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार पुलिस बल और नगर निगम कर्मियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
अतिक्रमण हटाते समय निकिता नामक युवती फुटकर दुकानदारों को हटाने का पुरजोर विरोध किया और मौजूद पदाधिकारियों से तल्ख लहजे में अपनी बातें रखने लगी। फुटकर दुकानों को हटाने के दौरान उसकी भी दुकान वहां से हटाया जाने लगा। जिसका वह विरोध करने लगी। उसे विरोध करते देख कई अन्य दुकानदार भी उसके सहयोग में आगे आ गए। कुछ देर के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई लेकिन पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सख्ती दिखाई तो विरोध करने वाले शांत हो गए।
निकिता समेत वहां मौजूद फुटकर दुकानदारों का कहना था कि पूजा के मौके पर दुकान लगाए हैं। यह कौन सा अपराध हो गया। वर्षों से ऐसी दुकानें लगाई जाती रही है पूजा मौके पर। इधर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध चालान काटने की भी कार्रवाई की गई। स्टेशन चौक पर भी मौजूद फुटकर दुकानदारों को हटाया गया। उस दौरान कर्मयोगियों की अस्थायी दुकानों को हटाया गया। उनके सामान भी उठा कर पुलिस ले गई। यातायात प्रभारी ब्रजेश कुमार ने मामले में कर्मयोगियों के शिष्टमंडल से मुलाकात बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जब्त सामान मुक्त कर दिया।






