समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में एक करोड़ की पेंग्विंग की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक तस्कर फरार

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बाराचट्टी (गया). कोलकाता की वन जीव अपराध शाखा की टीम और एसएसबी कंपनी ने गया के जीटी रोड मायापुर से भारी मात्रा में वन प्राणी पेंग्विंग की खाल बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी की मदद से चली कार्रवाई में बरामदगी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये खाल भूटान और चीन जाता है

पकड़े गये लोगों की पहचान झारखंड के कोडरमा के शकलदेव दास व चतरा के मोहम्मद शाहीन के रूप में की गयी है. ये लोग चतरा जिले के सिमरिया जंगल से खाल लेकर बाराचट्टी में एक तस्कर को देने आ रहे थे. इस दौरान पकड़े गये. पकड़े गये लोगों ने बताया कि ये खाल भूटान और चीन जाता है. जहां इसका बाकी शक्तिवर्धक दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है.

IMG 20220728 WA0089

विदेश भेजने की फिराक में थे तस्कर

जब्त पेंग्विंग के खाल का अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रेंजर विवेकानंद स्वामी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा. वहीं, एक तस्कर रवि कुमार मौके से भाग गया. तस्कर झारखंड के चतरा जिला के सिमरिया के जंगलों से इस वन्य जीव के खाल को लाकर विदेश भेजने की फिराक में थे. इसी बीच बाराचट्टी थाना इलाके में वे दबोच लिए गए.

IMG 20220828 WA0028

खाल से शक्तिवर्धक दवा का होता है निर्माण

अधिकारियों के अनुसार पैंगोलिन की खाल से शक्तिवर्धक दवा का निर्माण किया जाता है, जिसकी कीमत काफी होती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इससे निर्मित दवा की डिमांड है. इसे लेकर ही पैंगोलिन यानी वज्रकीट के खाल की तस्करी देश से लेकर विदेशों तक में तस्करों के माध्यम से की जाती है. अग्रतर कार्रवाई जारी है.

1 840x760 1

JPCS3 01

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220915 WA0111

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150