बिहार: पिंजरे में बंद बार बालाओं के साथ निकाय चुनाव का नॉमिनेशन करने पहुंचा प्रत्याशी, गांव से ब्लॉक ऑफिस तक नाचे समर्थक
पटना में नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को एक प्रत्याशी बार-बालाओं के साथ नॉमिनेशन करने पहुंच गया। संपतचक प्रत्याशी के समर्थक पिंजरे नुमे ट्रॉली में बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए ब्लॉक ऑफिस के गेट पर घंटों अश्लील गाने बजाते रहे। इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भी नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते रहे। इस बीच वहां आवागमन घंटों बाधित रहा।
गोपालपुर थाना प्रभारी ने कहा कि स्थानीय मजिस्ट्रेट के लिखित आवेदन के बाद वह इस पर कार्रवाई करेंगे। वहीं संपतचक प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड परिसर कार्यालय में बार-बालाओं के डांस की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है।
पिंजरे में भोजपुरी गानों पर नर्तकियों ने लगाए ठुमके
दरअसल, पटना के संपतचक में नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामेश्वर मेहता नॉमिनेशन करने पहुंचे थे। अपने गांव से निकलकर ब्लॉक ऑफिस के मुख्य गेट तक अपने समर्थकों के साथ रामेश्वर मेहता ने नर्तकियों के साथ जमकर ठुमके लगाए। इसे देखने के लिए सड़क पर लोगों की हुजूम जुटी रही।
मजिस्ट्रेट के आवेदन पर होगी कार्रवाई- थाना प्रभारी
वहीं इस मामले को लेकर गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी। लेकिन जब तक स्थानीय मजिस्ट्रेट के द्वारा उन्हें लिखित आवेदन प्राप्त नहीं होगा, तब तक वह इस मामले में कुछ भी करने में असमर्थ हैं।
इस मामले को लेकर संपतचक कि प्रखंड विकास पदाधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि प्रखंड परिसर में ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। उन्होंने इसके लिए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा भी कोई मामला प्रकाश में आता है तो वे इस पर कार्रवाई करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ संपतचक नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामेश्वर मेहता से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह 1974 आंदोलन के नेता रह चुके हैं। फिलहाल वे राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के समर्थक हैं और पार्टी से जुड़े हुए रहे हैं। आज के बार-बालाओं के डांस पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रॉली को अब्दुल्लाह चक के पास रोक दिया था और पैदल ही प्रखंड परिसर में नॉमिनेशन को गए थे। आचार संहिता उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे आचार संहिता उल्लंघन का मामला बनता है।