ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी, दहशत में परिवार
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सह रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रेम मोहम मिश्रा को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली है. इसके पहले राजस्थान और महाराष्ट्र में इस तरह की धमकी देने का मामला सामने आ चुका है. अब बिहार में प्रोफेसर को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है.
पोस्ट के माध्यम से पत्र मिलते ही वे चौंक गए. आनन-फानन में प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने बुधवार को इसकी शिकायत विश्वविद्यालय थाने में आवेदन देकर की है. पत्र लिखने वाले ने खुद का नाम आलम परवेज बताया है. पत्र लिखकर प्रोफेसर से अपनी मांग को पूरा करने की शर्त रखी है.
धमकी भरे पत्र में लिखा गया है कि- “रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा का जेहादी सर तन से जुदा करेगा. ये अल्लाह का आदेश है और यह कभी भी कहीं भी हो सकता है.” थाने में की गई शिकायत के अनुसार खत में प्रेम मोहन मिश्रा के अलावा उनके परिवार का भी सिर कलम करने की बात लिखी गई है. प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पत्र लिखने वाले के शब्दों को देखने से यह पता चलता है कि मामला गंभीर है. इसलिए उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है.
पत्र लिखने वाले ने की एक कर्मी को हटाने की मांग
प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि पत्र लिखने वाले ने विभाग के ही एक कर्मी शशि शेखर झा को विभाग से हटाने की मांग की है. उसने पत्र में मुस्लिम महिला के साथ गाली गलौज के साथ बात करने का आरोप लगाया है. इधर पत्र मिलने के बाद सहमे प्रोफेसर ने पुलिस से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है.
वहीं इस मामले में जब ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रभारी थानाध्यक्ष अलख निरंजन नारायण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक पत्र मिला है. उसकी जांच की जा रही है. प्रोफेसर से मिलकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.