समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

शराब माफिया से मिली रिश्वत बांटने को लेकर आपस में भिड़ी पटना पुलिस, पांच सिपाही सस्पेंड, जेल भेजे गए

बिहार में हाल के दिनों में छपरा और वैशाली में जहरीली शराब से मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पटना में पैसे लेकर शराब तस्कर को पुलिसकर्मियों द्वारा छोड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजधानी के दीदारगंज चेक पोस्ट पर 7 अगस्त को शराब तस्कर फिरोज आलम को पुलिसकर्मियों ने 20 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद शराब तस्कर को छोड़ने के लिये मोल जोल होने लगा. मामला 30 हज़ार पर सेटल हो गया और उसे छोड़ दिया गया.

इसी बीच पुलिसकर्मियों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ा और तस्कर ने ही गुप्त सूचना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दे दी. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस पूरे मामले की जांच करवाई तब मामला सही पाया गया. एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए 5 सिपाहियों विजय पासवान ,अमरेंद्र कुमार, राज कुमार, लक्ष्मण कुमार और विशाल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इन सभी पर अलग से विभागीय कार्रवाई भी चलाने का निर्देश दिया गया है.

IMG 20220723 WA0098

इन पांचों सिपाहियों के साथ ही पुलिस ने तस्कर अफरोज और दलाल प्रमोद कुमार और गुगल पे से सिपाही को 10000 रुपए देने के आरोप में विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. विकास को भी जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा इस मामले में एक स्कूटी, 20 बोतल विदेशी शराब के साथ ही लक्ष्मण के पास से 10000 नगद जब्त किया गया है. मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब तस्कर से एक सिपाही ने 10000 रुपए मांगकर खुद रख लिया.

IMG 20220728 WA0089

सिपाहियों ने शराब तस्कर को छोड़ने के 50 हजार रुपए की डिमांड की थी लेकिन सौदा 39 हज़ार में तय हुआ था. एक सिपाही को जब इस बात का पता चला कि लक्ष्मण ने 10 हज़ार गुगल पे करके ले लिया लेकिन 10000 का हिसाब सिपाहियों को नहीं दिया तब इसी रकम को लेकर पांचों में विवाद पैदा हो गया. फिर तस्कर की पिटाई कर दी, जिसके बाद तस्कर ने ही पुलिस के आलाधिकारियों को सभी हकीकत बयां कर दी.

IMG 20220713 WA0033

IMG 20220802 WA0120Picsart 22 07 13 18 14 31 808JPCS3 01Sticker Final 01IMG 20211012 WA0017IMG 20220413 WA0091IMG 20220331 WA0074