समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

बिहार में 12604 करोड़ के सात NH का टेंडर हुआ जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

पिछले एक महीने में राज्य की सात एनएच परियोजनाओं के लिए करीब 229.28 किमी लंबाई में करीब 12,604.51 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है. इसमें शामिल तीन एनएच परियोजनाओं का टेंडर मंगलवार को जारी किया गया है. इनकी अनुमानित लागत 2097.41 करोड़ रुपये और इनकी लंबाई करीब 118.45 किमी है.

इन तीनों सड़कों का निर्माण 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि इन सड़कों को लेकर केंद्रीय मंत्री से 31 मई को बैठक हुई थी.

IMG 20220723 WA0098

मंगलवार को जारी टेंडर वाली सड़कों में एनएच 227एफ चोरमा से बैरगनिया दो लेन करीब 353.09 करोड़ की लागत से करीब 34.56 किमी लंबाई में होगा. इसके साथ ही एनएच 527ए और 327इ बकौर-परसरमा-बनगांव-बैरियाही-महिषी का करीब 485.31 करोड़ की लागत से करीब 39.18 किमी लंबाई में दो लेन का निर्माण किया जायेगा. मानिकपुर से साहेबगंज फोरलेन एनएच 139 डब्ल्यू करीब 1269.01 करोड़ की लागत से करीब 44.80 किमी लंबाई में निर्माण होगा.

IMG 20220713 WA0033

मानिकपुर से साहेबगंज सड़क का टेंडर जारी

एनएच 139डब्लू का निर्माण पांच चरण में किया जायेगा. पहले चरण में गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण कराया जायेगा. दूसरे चरण में सोनपुर बाइपास से मानिकपुर तक ग्रीन फील्ड फोरलेन सड़क और गंडक नदी पर नये पुल का निर्माण कराया जायेगा. तीसरे चरण में मानिकपुर से साहेबगंज सड़क का निर्माण होना है, इसका टेंडर जारी किया गया है. चौथे और पांचवें चरण में साहेबगंज से अरेराज और अरेराज से बेतिया तक फोरलेन चौड़ी सड़क को बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण हो रहा है.

IMG 20220802 WA0120

साहेबगंज से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर – नितिन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि साहेबगंज से मुजफ्फरपुर को जोड़ने के लिए भी भारतमाला योजना में डीपीआर तैयार किया जा रहा है. बहुत जल्द इसके भू-अर्जन की कार्रवाई शुरू की जायेगी. धार्मिक गलियारा अंतर्गत उमगांव से महिषी तक एनएच में उमगांव से लेकर भेजा तक के लिए काम पहले ही एजेंसी को आवंटित कर दिया गया है.

नेपाल सीमा की सीधी संपर्कता हो सकेगी

कोसी नदी पर भेजा-बकौर के बीच दो लेन पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है. बकौर से परसरमा होते हुए बनगांव, बरियाही को जोड़ते हुए महिषी तक टेंडर निकाला गया है. इससे धार्मिक गलियारा की संपूर्ण योजना पूरी हो सकेगी. वहीं नव घोषित एनएच 227एफ बनने से इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर से बैरगनियां स्थित नेपाल सीमा की सीधी संपर्कता हो सकेगी. यह सड़क इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड से इस्ट- वेस्ट कॉरिडोर को भी जोड़ने का काम करेगी. इसी सड़क पर बैरगनियां में ललबकिया नदी पर पुल निर्माण कार्य इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना के तहत पहले से चल रहा है.

IMG 20220728 WA0089JPCS3 01IMG 20211012 WA0017Sticker Final 01IMG 20220413 WA0091Picsart 22 07 13 18 14 31 808IMG 20220331 WA0074