समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

मुजफ्फरपुर में एक ही रात में सस्पेंड कर दिए गए 37 पुलिसवाले, रात को गश्ती छोड़ आराम फरमा रहे थे

बिहार में अब थाने से गायब रहने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं है. पुलिस मुख्यालय इस मामले में काफी सख्त हो गया है. इसी कड़ी में एटीएस के एडीजी रवींद्र शंकरण मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस गश्ती का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, लेकिन थानेदार ड्यूटी की जगह आराम फरमा रहे थे. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी पुलिसवाले ड्यूटी छोड़कर आराम करते दिखे. पुलिसवालों की यह हरकत देख एडीजी काफी नाराज हो गए. यहां तक कि थानों में जिन संतरियों की ड्यूटी लगाई गई थी, वे गायब थे.

हालत यह थी कि जिले के आला अफसर रात से लेकर सुबह 4 बजे तक ऑन-रोड थे, वहीं पुलिसवाले सुस्त. एडीजी रवींद्र शंकरण ने जिम्मेदार पुलिसवालों की इस हरकत पर संज्ञान लिया और थानों में पहुंचकर पुलिस कार्रवाई और थाने का रिकॉर्ड का हाल देखा. एडीजी ने बिहार पुलिस के इन लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया.

IMG 20210828 WA0061

औचक निरीक्षण में पहुंचे थे एडीजी

एडीजी ने एसएसपी को भी शहर और गांवों में पुलिस गश्ती की मॉनिटरिंग करने को कहा है. इधर एसएसपी जयंतकांत ने 12 थानों और ओपी में तैनात 37 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि कि शनिवार की रात सूबे के सभी जिलों में पुलिस गश्त और ड्यूटी का जायजा लेने के लिए पटना मुख्यालय से डीजीपी से लेकर एडीजी और आईजी तक निकले थे. इसी क्रम में एडीजी एटीएस मुजफ्फरपुर आए हुए थे.

IMG 20220211 221512 618IMG 20220215 WA0068

थाना और निलंबित पुलिसकर्मी

गायघाट थाना से 4 कटरा से 5, पानापुर ओपी (मीनापुर) से 2, बेनीबाद ओपी से 1, मुशहरी से 2, मीनापुर से 2, ब्रह्मपुरा से 3, काजी मोहम्मदपुर थाना से 3, कांटी से 7, मोतीपुर थाना से 4, कथैया से 1, तुर्की से 3 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए हैं.

IMG 20210821 WA0008IMG 20220331 WA0074IMG 20211024 WA0080IMG 20211012 WA0017IMG 20211031 WA0072 01