समस्तीपुर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा, कोर्ट ने 25 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया
समस्तीपुर : विशेष न्यायाधीश रेप एंड पोक्सो एक्ट डॉ. किशोर कुणाल ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई गुरुवार को की। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़िता के फर्द बयान पर चकमेहसी में थाना कांड संख्या 159/23, 28 अगस्त 2023 को दर्ज की गयी थी। इसकी सुनवाई करते हुये विशेष न्यायाधीश डॉ. किशोर कुणाल ने रेप एंड पॉक्सो एक्ट के द्वारा टीआर नंबर 41/26 में अभियुक्त हर्ष कुमार को पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दोषी पाया। उन्होंने अभियुक्त को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 25 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनायी।
वहीं जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त सजा का भी आदेश दिया है। सरकार का पक्ष रखते हुये विशेष लोक अभियोजक पंकज कमार देव ने दस साक्षियों की गवाही, एफएसएल एवं डीएनए रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध किया। सफार्ड पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार ने अपना पक्ष रखा। इस मामले में कुल तीन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को साक्ष्य के अभाव में रिहा किया गया तथा एक को पूर्व में ही जेजे बोर्ड में विचारण के लिये भेजा जा चुका था।

