समस्तीपुर पुलिस लाइन के भीतर स्कूल खोलने की कवायद तेज, SP ने रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी

समस्तीपुर : पुलिस लाइन परिसर के भीतर स्कूल खोले जाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। गृहमंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा के बाद समस्तीपुर पुलिस भी इसकी तैयारी में जुट गयी है। इस संबंध में पुलिस कार्यालय से रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी गयी है। इससे पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया था जिस पुलिस लाइन में स्कूल खोलने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है, उनकी सूची तुरंत उपलब्ध कराई जाए। विभाग का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द उन स्थानों को चिह्नित कर लिया जाए जहां भवन निर्माण या खाली पड़े कमरों का उपयोग स्कूल के रूप में किया जा सके।

विभाग द्वारा इसके क्रियान्वयन को लेकर प्लान-बी पर भी काम शुरू किया है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इस संबंध में लाइन डीएसपी से मंतव्य मांगा था। मंतव्य के आधार पर रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजी गयी है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि क्षेत्र में कितने बच्चे हैं और स्कूल खुलने से कितने परिवारों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी काफी कठिन होती है, ऐसे में उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए पुलिस लाइन में ही बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इसी घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर काम शुरू कर दिया गया है। आने वाले दिनों में भवन निर्माण का काम शुरू होगा।

पुलिस लाइन में ये 14 सुविधाएं जरूरी होंगी :
- हथियार रखने का कक्ष (आर्मोररी)
- मेस और भोजनालय हॉल
- ड्राई कैंटीन
- बच्चों के लिए पालनाघर
- बैरक
- परिवार के लिए क्वार्टर
- सरकारी सामान का स्टोर
- मनोरंजन कक्ष
- बाधा प्रशिक्षण मैदान
- पीटी नर्सरी
- ड्रिल नर्सरी
- सिंथेटिक रनिंग ट्रैक
- मिनी स्टेडियम व खेल मैदान
- ओपन जिम






