आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन व पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश, कोताही की शिकायत मिलने पर DM ने कारवाई की दी चेतावनी

समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा) योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली, पोषाहार वितरण, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को दी जा रही सेवाओं, टीकाकरण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा तथा बच्चों के पोषण स्तर की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित संचालन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित सभी सेवाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने पोषाहार की गुणवत्ता, समयबद्ध आपूर्ति तथा वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने को अत्यंत आवश्यक बताया। बैठक के दौरान डीएम ने कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके लिए विशेष निगरानी एवं उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को अपने दायित्वों का ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं सक्रियता के साथ निर्वहन करने की बात कही।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आईसीडीएस से संबंधित सभी योजनाओं का नियमित अनुश्रवण किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस योजना समाज के सबसे कमजोर वर्ग महिलाओं और बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसके प्रभावी क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।






