बिहार चुनाव की सीट शेयरिंग पर सस्पेंस खत्म, NDA में कल होगा सीटों का ऐलान!

बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं का अब लगभग अंत हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए घटक दलों के बीच सहमति बन चुकी है और अब सीटों के बंटवारे का आधिकारिक ऐलान कल यानि 11 अक्टूबर को किया जा सकता है. इस ऐलान के दौरान एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और आरएलएम के शीर्ष नेता शामिल रहेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने एनडीए के सभी घटक दलों के बैठक कर सीटों पर लगभग सहमति ले ली है. सूत्रों के अनुसार अब शनिवार को दिल्ली में बीजेपी कोर नेताओं की बैठक होगी, जिसके बाद एनडीए की सीटों का ऐलान हो सकता है. बीजेपी ने बड़ी पार्टी होने के नाते सीट शेयरिंग की प्रक्रिया की अगुवाई की और बाकी सहयोगी दलों को संतुलित हिस्सेदारी देने पर जोर दिया. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से जारी बातचीत के बाद आखिरकार सभी दलों ने साझा फार्मूले पर हामी भर दी है.

कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, कल साफ होगी तस्वीर
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्य सहमति बन गई है, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को लगभग 25-26 सीटें, जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 7-8 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 5-6 सीटें मिलने की संभावना है. हालांकि आधिकारिक घोषणा कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहेंगे.

एनडीए की एकजुटता का संदेश
एनडीए इस ऐलान के ज़रिए यह संदेश देना चाहता है कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और सभी दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, “यह सीट शेयरिंग सिर्फ संख्या का नहीं, बल्कि सम्मान का भी फॉर्मूला है.”ऐसा माना जा रहा है कि सीटों की घोषणा के साथ ही एनडीए अपने पहले संयुक्त प्रचार अभियान का ऐलान भी कर सकता है. वहीं महागठबंधन और जनसुराज पर भी बीजेपी-एनडीए के बड़े नेता पलटवार करने की तैयारी में हैं.




