समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर : मेला से लापता हुआ व्यक्ति, दो दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका, थाने में दिया आवेदन

समस्तीपुर/कल्याणपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। मलकौली गांव निवासी दीपक सहनी बीते शुक्रवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन देखने के लिए पड़ोसी गांव घोघराहा उत्तरी गए थे, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

परिजनों के अनुसार, मेला में दीपक के पुत्र पंकज कुमार का गांव के ही दो युवकों से डीजे साउंड को लेकर विवाद हो गया था। उसी विवाद के बाद दीपक सहनी अचानक लापता हो गए। काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका।

दीपक की पत्नी पूनम देवी ने रविवार की शाम कल्याणपुर थाना में आवेदन देकर पति की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति के साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है। इधर कल्याणपुर थाने की पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 08231020201015 075150