समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

BiharNEWS

1050 एकड़ जमीन 1 रुपए सालाना पर गौतम अडानी को सौंप दी… पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस हमलावर

IMG 20250913 WA0082

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस का इस दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है, लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे हैं.

पवन खेड़ा ने कहा बिहार में भागलपुर के पीरपैंती में 10 लाख पेड़, 1,050 एकड़ जमीन ‘राष्ट्र सेठ’ गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपए प्रतिवर्ष पर 33 साल के लिए दे दी गई. जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जा रहे हैं, तब वहां के ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया, ताकि वह धरना न दे सकें.

IMG 20250904 WA0013paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

उन्होंने आगे कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्त के लिये क्या-क्या लुटा रहे है. बिहार के भागलपुर में 10 लाख पेड, 1050 एकड़ जमीन को 1 रुपये सालाना के हिसाब से 33 साल के लिये गौतम अडानी को सौंप दी गई है. बिहार में पावर प्रोजेक्ट भी अडानी को सौंप दिया.

IMG 20240904 WA0139

जमीन कोयला लेने के बाद भी बिहार के लोगों को लूटा जा रहा
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त तो बैठाया जा रहा है. लेकिन अगर वोट चोरी से काम ना चले तो जाते-जाते गौतम अडानी को सारी चीजें सौंप रहे है. सारी खुदाई एक तरफ और गौतम भाई एक तरफ. ये हो रहा है बिहार में. पेंसिल से, ज़बरदस्ती से साइन करवाये. फिर उसके बाद पेन से चीजें बदल दी गयी. बिहार के लोगों को 6.75 रुपये में बिजली दी जा रही है. जमीन उनकी, कोयला उनका. उसके बावजूद बिहार के लोगों को लूटा जा रहा है.

IMG 20250821 WA0010

पवन खेड़ा ने कहा कि BJP पहले ‘एक पेड़, मां के नाम’ जैसा अभियान चलाती है फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है. उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है. किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई. फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट के दर से बेची जाएगी, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के लिए ये दर 3 से 4 रुपए है.

Dr Chandramani Rai 12x18 Sticker scaled

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने दोस्त के लिए बिहार को कुछ इसी तरह से लूट रहे हैं और यही सब करके बिहार को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया गया. बिहार से सरकार जमीन छीन रही है, कोयला ले रही है, पेड़ काट रही है और उन्हीं लोगों को 6.75 रुपए में बिजली बेच रही है. आखिर ये कहां का न्याय है?

IMG 20250204 WA0010

महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया. इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए. ये बहुत लंबी लिस्ट है और जब BJP को लगता है कि हम चुनाव हार जाएंगे तो उससे पहले गौतम अडानी को सौगात दे जाती है.

IMG 20241218 WA0041IMG 20250728 WA0000IMG 20230818 WA0018 02