समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में आगामी कार्यभार तय करते हुए बनाई गयी रणनीति

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : आईसा जिला कमेटी की बैठक पार्टी जिला कार्यालय में आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में पिछले कार्यो की समीक्षा तथा आगामी कार्यभार तय करते हुए छात्र संगठन आइसा का 31 जुलाई तक सभी कैम्पसो में सदस्यता अभियान चला कर छात्रों के समस्याओं का निदान स्थानीय को ले स्थानीय स्तर पर आंदोलन चलाने और संगठन को मजबूत कर ब्रांच सम्मेलन करने तथा विश्वविद्यालय के डाटा सेंटर के मनमानी और स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों के नामांकन फर्म में त्रुटि सुधार करने के बजाय नामांकन से रोक लगाने, ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय द्वारा आयोजित पैट परीक्षा में नेट जेआरएफ पास छात्रों को 2024 के पासिंग डेट के आधार पर रिजल्ट प्रकाशित से रोक लगाने समेत अन्य सवाल को ले 16 जुलाई को विश्विद्यालय मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि छात्र संगठन आइसा जिले के सभी कॉलेजो में हेल्प डेस्क लगा कर 31 जुलाई तक सघन सदस्यता अभियान चला 15 हज़ार सदस्य बनायेगा। वहीं कैम्पस में पठन – पठान एवं शैक्षणिक माहौल बहाल करने को ले छात्रों को गोलबंद कर आंदोलन चलाई। वहीं मिथिला विश्विद्यालय में डाटा ऑपरेटर की मनमानी एवं विवि. पदाधिकारियों का छात्रहित के प्रति उदासीनता के खिलाफ विश्विद्यालय पर प्रदर्शन समय की मांग है। वहीं बैठक में सीपीआई एमएल जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार,आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150