समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 4 जून तक 41 डिग्री तक जा सकता है अधिकतम तापमान, दोपहर में बनी रहेगी लू की स्थिति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में आगामी 4 जून तक अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। वहीं इस अवधि में दोपहर के समय लू चलने की संभावना रहेगी। इसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को आगामी 31 मई से 4 जून का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। जिसके अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं।
वहीं इस अवधि में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। वहीं दोपहर में लू की स्थिति बन सकती है। बताया गया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अगले दो दिनों तक 13-15 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा व उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है। वहीं इस अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह के समय 75-80 व दोपहर में 40-50 फीसदी के बीच रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहते हुए 28.8 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
हरी खाद के लिए पौधों को मिट्टी में पलटें :
वैज्ञानिक ने मूंग व उड़द की तैयार फली की तुड़ाई कराने व हरी खाद के लिए उनके पौधों को मिट्टी में पलटवाने की सलाह दी है। वहीं शुष्क मौसम को देखते हुए मकई की कटनी, दौनी व सुखाने का काम करने, खरीफ मक्का की बुआई करने, लीची तोड़ने के बाद बाग की जुताई कर खाद व उर्वरक का प्रयोग करने, लंबी अवधि वाले धान की नर्सरी लगाने, अदरक की बुआई करने व गरमा सब्जियों की निकाई कर कीट से निगरानी की सलाह दी है।
बाइट :
उत्तर बिहार के जिलों में आगामी चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान आकाश में बादल छाएंगे लेकिन तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है। दोपहर के समय लू चलने की संभावना रहेगी। किसान सलाह के अनुरूप कृषि कार्य पूरा करें।
-डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा