समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNationalNEWS

जिम्बाब्वे की जीत के हीरो रहे पाकिस्तान मूल के सिकंदर रजा, मिडिल ऑर्डर की तोड़ी कमर

IMG 20210427 WA0064 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

ज़िम्बाब्वे ने टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान को सनसनीखेज मुकाबले में एक रन से हरा दिया. पाकिस्तान को आखिरी एक गेंद में तीन रन बनाने थे. लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके. पाकिस्तान के छह विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था. आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी. लेकिन पाकिस्तान ये रन नहीं बना सका और एक रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. अब पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

इस मैच के हीरो रहे पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा. उन्होंने 25 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके और पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज उबर नहीं पाए और आखिर में हार का सामना करना पड़ा.

IMG 20221021 WA0082

कप्तान इर्विन की 14वां ओवर सिकंदर रजा को दिया और उन्होंने इसे बखूबी अंजाम दिया, जब पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शादाब और हैदर को एक के बाद एक दो गेंदों में आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. इसके पहले पाकिस्तान 13वें ओवर तक तीन विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था. लेकिन रजा के दो विकेट चटकाने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 88 पर पांच हो गया. फिर 16वां ओवर लेकर आए रजा ने अर्धशतक के नजदीक पहुंच रहे मसूद को आउटकर पाकिस्तान के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी. यहां से पाकिस्तान की बल्लेबाजी उबर नहीं पाई.

Banner 03 01

रजा ने कहा- भावनाएं इतनी प्रबल हैं कि बोल नहीं पा रहा

प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए सिकंदर रज़ा ने मैच के बाद कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या बोलूं. शायद इन सभी भावनाओं के कारण मेरा गला सूख गया है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मुझे इस टीम पर कितना गर्व है. जिस तरह से हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवरों में गेदबाज़ी की वह अविश्वसनीय है. जिस तरह से हमने मैदान में उनका समर्थन किया और जिस तरह से हम विश्वास बनाए रखे, मुझे नहीं लगता कि अभी मैं कुछ भी साझा कर सकता हूं.”

IMG 20221021 WA0064 01

20221027 204840 1 scaled
जिम्बाव्बे ने बनाए 130 रन, फिर उसका बचाव भी किया

ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए थे. ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए. कप्तान इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने कमाल किया और तीन विकेट झटके. वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए. हारिस रऊफ को एक विकेट मिला. टीम ने कम स्कोर खड़ा किया, इसके बाद उसका बचाव भी किया.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150