समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड्स-2025 से सम्मानित होंगे समस्तीपुर व दलसिंहसराय के SDO, सूची में उजियारपुर के BLO श्याम सदा भी शामिल

समस्तीपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर निर्वाचन अधिकारियों को राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिस अवार्ड्स-2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग की ओर से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। जारी पत्र के अनुसार, 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को पटना के अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर के DM रोशन कुशवाहा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

कार्यक्रम में बेस्ट आरओ, ईआरओ, एईआरओ अवार्ड तथा बेस्ट बीएलओ अवार्ड के लिए चयनित अधिकारियों एवं मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। समस्तीपुर जिले से सम्मानित होने वालों की सूची में सदर एसडीओ सह कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ व आरओ दिलीप कुमार, दलसिंहसराय एसडीओ सह उजियारपुर आरओ किशन कुमार व उजियारपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी कहार टोली के शिक्षक व बीएलओ श्याम कुमार सदा शामिल है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150