स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह पर जीकेपीडी कॉलेज कर्पूरीग्राम में विविध कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर : जी.के.पी.डी. कर्पूरीग्राम कर्पूरीग्राम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई–2 के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं को प्रज्वलित करें, तभी दुनिया पर प्रभाव डाल सकते हैं।
समारोह की अध्यक्षता भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पौत्री नमिता ठाकुर ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ में स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना अत्यंत आवश्यक है।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. विद्यासागर ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज की युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उनके चिंतन, मनन, दार्शनिकता और बौद्धिकता इस युग के लिए वंदनीय हैं।

इस अवसर पर एनएसएस इकाई–2 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रेम कुमारी के नेतृत्व में भाषण, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में श्रुति सिन्हा ने प्रथम, प्रज्ञा कुमारी ने द्वितीय एवं रवि प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र बनाकर रिया कुमारी ने प्रथम तथा कार्तिकी राज ने द्वितीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय एवं शोभा कुमारी तृतीय रहीं। सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

समारोह को विश्वविद्यालय, दरभंगा से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक पदाधिकारी डॉ. आर.एन. चौरसिया ने ऑनलाइन संबोधित किया। कार्यक्रम में कई शिक्षाविदों ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन प्रो. सुभाष चंद्र राय ने किया। स्वागत भाषण डॉ. समर्पण कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रेम कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नित्यानंद ठाकुर, डॉ. स्नेहा, प्रो. विमल कुमार चौबे, प्रो. दिनेश प्रसाद, प्रो. मनोज कुमार कर्ण, प्रो. बसंत कुमार, प्रो. ब्रज मोहन सारस्वत, प्रो. प्रमोद कुमार पासवान, डॉ. ममता कुमारी, प्रो. अजय कुमार पांडे, प्रो. हरि प्रसाद राय, प्रो. शैलेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. एस.एन. ठाकुर, डॉ. नौशाद अहमद सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।





