समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की रात जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस में हाइड्रेंट पाइप कोच में फंसने के बाद प्लेटफार्म पर लगे टाइल्स सहित रेलवे की अन्य क्षति से सबक लेते हुए रेल मंडल के सभी स्टेशनों की सुरक्षा की सेफ्टी आडिट कराने का निर्णय लिया है। यह आदेश समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने दिया है। कहा है कि ऐसी घटना अन्य किसी स्टेशन पर दोबारा देखने को नहीं मिले, इसके लिए रेल अधिकारियों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बता दें कि समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वर्तमान में नार्थ और साउथ दोनों तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान पांच महीना पहले एक मिक्चर मशीन से प्लेटफार्म नंबर एक-छह में इंजन से टकरा गई थी। उस वक्त भी एक बड़ा हादसा टल गया था। दूसरी घटना छह जनवरी को माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास सेना की जा रही विशेष स्पेशल ट्रेन पर लदे ट्रक से ओएचई तार के टकराने से हुई थी। इस दौरान ट्रक के तिरपाल में आग लग गई थी। फौजियों और आरपीएफ ने मिलकर आग पर काबू पाया था।
इसको लेकर जांच अभी पूरी भी नहीं हुई, चल रही रही है। इसके पहले मालगाड़ी के खुले गेट से टकरा कर एक-छह नंबर प्लेटफार्म पर तेल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मंडल प्रबंधक ने मुजफ्फरपुर सहित सभी स्टेशनों से प्लेटफार्म पर रखे उपकरणों और निर्माण सामग्री की स्थिति पर विस्तृत व्योरा मांगा है। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों और ट्रेन परिचालन की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर हुई चूक को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…
बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…
बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…
बिहार समेत पूरे देश में भगवान की पूजा के प्रसाद में मिलने वाला मखाना अब…
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी संगठन…