Samastipur

कई थानाध्यक्ष समेत 90 से अधिक पुलिस कर्मियों के वेतन पर रोक, क्राइम मीटिंग के दौरान मुसरीघरारी और ताजपुर थानाध्यक्ष की SP ने लगायी क्लास

नये नाका निर्माण को लेकर थानाध्यक्षों से लिये गये सुझाव
महत्वपूर्ण कांडों का चयन कर स्पीडी ट्रायल के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश

समस्तीपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2025 की वार्षिक अपराध एवं पुलिस की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी। एसपी ने 2025 में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति, लंबित मामलों, वारंट-समन के निष्पादन और प्रमुख आपराधिक घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में सकारात्मक प्रगति को और मजबूत करें व जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया की बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ायें जाए।

वहीं एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था, अनुसंधान और गिरफ्तारी जैसे मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना क्षेत्र में घटने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को होनी चाहिए। किसी भी घटना की जानकारी यदि एक सप्ताह बाद मिलती है तो यह गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की चूक के लिए केवल थानाध्यक्ष ही नहीं, बल्कि संबंधित सभी पदाधिकारी समान रूप से जिम्मेदार होंगे।

मुसरीघरारी में कथित जहरीली शराब से मौत मामले की जानकारी एक हफ्ते देर से मिलने पर उन्होंने थानाध्यक्ष की क्लास लगायी। इसके अलावे ताजपुर थाना में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में अब तक उपलब्धी ना मिलने पर ताजपुर थानाध्यक्ष को भी फटकार लगायी और अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पनपने न पाए। बैठक में शराब कारोबार, जमीन विवाद और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

थानाध्यक्ष समेत 90 से अधिक पुलिसकर्मियों का वेतन रोका :

क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती दिखाते हुए लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान 90 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया। इसमें कई थानाध्यक्षों के नाम भी शामिल है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और आरोपितों की गिरफ्तारी में अनावश्यक देरी नहीं हो, अन्यथा पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।

वहीं कानून-व्यवस्था, अनुसंधान और गिरफ्तारी जैसे मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटना की जानकारी तुरंत जिला मुख्यालय को होनी चाहिये। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि गंभीर और महत्वपूर्ण कांडों का चयन कर स्पीडी ट्रायल के लिए प्रस्ताव भेजें, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी मामले में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और साक्ष्य संकलन को मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।

भौगोलिक स्थिति और नए थानों पर भी मंथन :

क्राइम मीटिंग के दौरान थाना और पुलिस अंचलों की भौगोलिक स्थिति को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। बड़े क्षेत्रफल वाले थानों में पुलिस नाका निर्माण को लेकर थानाध्यक्षों से सुझाव लिए गए। विभूतिपुर, हसनपुर, उजियारपुर, कल्याणपुर, पूसा, ताजपुर समेत कई थाना क्षेत्रों में नए पुलिस नाका बनाए जाने पर विचार किया गया। इसके अलावा जिले में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को ध्यान में रखते हुए संबंधित इलाकों में पुलिस की सक्रियता पहले से बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एसपी ने संकेत दिए कि आने वाले समय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नए थाना खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा।

सोमवार और शुक्रवार को जनता दरबार :

सरकार के सात निश्चय संकल्प के तहत अब पुलिस थानों और कार्यालयों पर सोमवार और शुक्रवार को भी जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समुचित व्यवस्था करने की बात एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारियों से कहीं। इसमें पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और फरियाद लेकर आने वाले लोगों की शिकायतें सुनेंगे। साथ ही संबंधित थाने के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि समस्याओं के निष्पादन को लेकर तुरंत निर्देश दिए जा सकें। इस दौरान थाने पर आने वाले लोगों के लिये विशेष व्यवस्था भी रखी जाएगी ताकि उनको कोई परेशानी ना हो।

Avinash Roy

Recent Posts

UGC के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक: केंद्र को नया ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश; देशभर में हो रहा था विरोध

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता और भेदभाव मिटाने के इरादे से लाए गए…

47 मिनट ago

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपये, SC-ST की छात्रवृत्ति दोगुनी; बैठक में इन एजेंडों पर मुहर

बिहार सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम…

1 घंटा ago

लैंड फॉर जॉब केस में अहम सुनवाई, आरोप तय होने के बाद लालू परिवार की कोर्ट में पेशी

आज लालू यादव एंड फैमिली के लिए काफी अहम दिन है। देश के चर्चित जमीन…

9 घंटे ago

आज समस्तीपुर में करीब दो घंटे रहेंगे CM नीतीश, यहां देखें मिनट-टू-मिनट टाइमिंग…

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचने…

12 घंटे ago

आज समस्तीपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश, 827 करोड़ के योजनाओं की देंगे सौगात

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत आज समस्तीपुर पहुंचेंगे।…

12 घंटे ago

समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की होगी स्थापना, ब्लड बैंक के पास 11 हजार 388 वर्गफीट जमीन चिन्हित

समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…

21 घंटे ago