इसरो के स्पेस एप्लिकेशन सेंटर में कार्यरत वरीय वैज्ञानिक डॉ. अमिताभ के पिता का निधन, समस्तीपुर स्थित आवास पर शोक
समस्तीपुर/पूसा : पूसा प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम कुबौलीराम के शिक्षा जगत के स्तंभ, हिंदी के मूर्धन्य विद्वान, राम प्रताप उच्च विद्यालय प्लस टू के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य, प्रकृति प्रेमी और इसरो के स्पेस एप्लिकेशन सेंटर अहमदाबाद में कार्यरत वरीय वैज्ञानिक डॉ. अमिताभ कुमार के पिता रामचंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर घर पहुंचकर लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

