Samastipur

समस्तीपुर शहर में फिल्मी स्टाइल में CSP संचालक से साइबर फ्रॉड, मिनटों में अलग-अलग अकाउंट में कराया 2 लाख ट्रांसफर

समस्तीपुर : साइबर फ्रॉडो की चाल अब इतनी शातिर हो चुकी है कि वे आम आदमी ही नहीं, बल्कि बैंकिंग सेवाएं देने वाले सीएसपी संचालकों को भी मिनटों में चकमा दे रहे हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान में साइबर बदमाश ने एक सीएसपी संचालक को मिनटों में दो लाख रुपये का चुना लगा दिया और राशि की अवैध निकासी कर ली। घटना की शुरुआत सुनने में किसी फिल्मी सीन से कम नहीं। साइबर फ्रॉड ने पहले नक्कू स्थान स्थित एक रेस्टोरेंट में फोन कर 150 प्लेट भोजन का रेट पूछा और आर्डर दिया। फिर एडवांस देने की बात कहकर होटल के पास स्थित एक सीएसपी केंद्र पर बुलाया। होटल से एक महिला कर्मचारी बिना किसी संदेह के सीएसपी पहुंच गई।

इधर, उसी वक्त साइबर ठग ने सीएसपी संचालक को भी फोन कर लिया। उसे बताया गया कि वह जिले से बाहर है और अविलंब उसे दो लाख रुपये की अकाउंट में आवश्यकता है। राशि ट्रांसफर के बदले में कमिशन सहित नगद राशि उसे दिया जाएगा। चालाकी यह थी कि ठग ने दोनों को एक ही फोन कॉन्फ्रेंस पर जोड़ रखा था, जिससे किसी को भी शक न हो। फोन पर ठग ने सीएसपी संचालक से कहा की मेरी बहन बाहर खड़ी है, उसके पास कैश है। आप पैसे ट्रांसफर कर दीजिए, नगद वहीं मिल जाएगा।

सीएसपी संचालक ने बाहर खड़ी महिला को इशारा कर अंदर बुलाया और ठग के कहने पर अलग-अलग खातों में करीब दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जैसे ही रकम ट्रांसफर हुई, फोन कट गया। जब सीएसपी संचालक ने महिला से पैसे मांगे तो वह खुद सन्न रह गई। महिला ने साफ कहा की मुझे तो यहां सिर्फ खाने का ऑर्डर लेने के लिए बुलाया गया है, कैश ट्रांसफर से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। तभी सीएसपी संचालक को ठगी का एहसास हुआ। उसने महिला को रोका और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने महिला को थाने ले आया।

जांच में सामने आया कि महिला को भी पूरी तरह से धोखे में रखकर इस्तेमाल किया गया था। उसके मोबाइल की जांच के बाद पुलिस ने उसे निर्दोष मानते हुए छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित सीएसपी संचालक को आवेदन देने को कहा है। मंगलवार देर शाम तक थाने में लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हो सका था। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि नक्कू स्थान स्थित एक सीएसपी केंद्र से साइबर ठगी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने फोन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शातिर तरीके से सीएसपी संचालक से करीब दो लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

उन्होंने बताया कि जिस महिला को सीएसपी केंद्र पर पकड़ा गया था, वह भी ठगी का शिकार पाई गई है। जांच में उसकी किसी प्रकार की संलिप्तता नहीं पाई गई, जिसके बाद उसे पूछताछ के उपरांत छोड़ दिया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित सीएसपी संचालक को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही साइबर फ्रॉड से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन खातों में राशि ट्रांसफर की गई है, उनकी जानकारी जुटाकर संबंधित बैंकों से समन्वय कर रकम फ्रीज कराने की प्रक्रिया भी की जा रही है। उन्होंने आम लोगों और सीएसपी संचालकों से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल या लालच भरे ऑफर पर बिना सत्यापन के पैसे का लेन-देन न करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

दो दिन पहले नकली इंस्पेक्टर बनकर डॉक्टर से उड़ा लिये चेन-अंगुठी :

सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा में एक चिकित्सक डॉ. अजय कुमार पांडेय को बदमाशों ने चकमा देकर सोने की चेन व अंगुठी पर हाथ साफ कर दिया था। डॉक्टर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान एक होटल के पास एक युवक ने उन्हें रोकते हुए कहा की आपको इंस्पेक्टर साहब बुला रहे हैं। डॉक्टर जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंचे, वहां मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए रौब झाड़ना शुरू कर दिया। उसने कहा कि इलाके में इन दिनों चेन स्नैचिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, ऐसे में गले में सोने की चेन पहनकर घूमना खतरनाक है।

फर्जी इंस्पेक्टर ने भरोसा दिलाते हुए डॉक्टर से कहा की चेन और अंगुठी उतारकर जेब में रख लीजिए, सुरक्षित रहेगा। डॉक्टर ने जैसे ही चेन व अंगुठी उतारी, ठग ने बड़ी चालाकी से उसे कागज में लपेटा और जेब में रखने की सलाह दी। इसके बाद दोनों ने आपस में बड़े अपनत्व से टाटा-बाय बाय किया और ठग वहां से निकल गया। लेकिन असली झटका तब लगा, जब डॉक्टर घर पहुंचे और जेब में चेन-अंगुठी ढूंढी तो वहां चेन नहीं थी पत्थर थी। घबराए डॉक्टर सीधे मुफस्सिल थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज करायी।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर स्टेशन से खुलते ही राजधानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, B-5 कोच का शीशा टूटा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शुक्रवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों ने…

2 घंटे ago

BREAKING : समस्तीपुर में बदमाशों ने युवक को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बांध के पास शुक्रवार की देर शाम…

3 घंटे ago

सावधान! समस्तीपुर के पड़ोसी जिले दरभंगा में बर्ड फ्लू की पुष्टि, एक साथ 10 हजार कौआ की मौत; JCB से गढ्ढा खोदकर दफनाया

बिहार के दरभंगा में कौआ की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से महिला का बंधा शव बरामद, पत्थरों से बांधकर ह’त्या के बाद नदी में फेंका

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चकनूर रहमतपुर गांव के समीप शुक्रवार को बूढ़ी गंडक…

4 घंटे ago

बिहार में चलेंगी ठंडी हवाएं, 31 जनवरी को बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. कल यानी 31 जनवरी को…

6 घंटे ago

‘सिर पर कफन बांधकर चलता हूं’, भूमाफियाओं को डिप्टी CM विजय सिन्हा की सीधी चेतावनी

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन…

8 घंटे ago