समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के तहत 29 जनवरी को समस्तीपुर पहुंचेंगे। जहां वह करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे का उद्देश्य प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं समेत अनय सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन करना और सात निश्चय-2 और सात निश्चय-3 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना है। इस दौरान वे जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों से सीधा संवाद कर योजनाओं को लेकर फीडबैक भी लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हाउसिंग बोर्ड मैदान में दो-दो हैलीपैड, सभा स्थल व समीक्षा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के तहत जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए व्यापक स्तर पर शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान सीएम कुल 827 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगत देंगे। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 71 योजनाओं का सीएम शिलान्यास करेंगे। इसकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वहीं विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 74 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है। इसके अलावे विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 43 योजनाओं का कार्यरंभ किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 83.89 करोड़ रुपये है।
सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का है, जिसपर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं सबसे अधिक उद्घाटन भी इसी विभाग का होगा। बताया गया है कि 30 योजनाओं के उद्घाटन पर 75 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं भवन निर्माण सह ग्रामीण विकास विभाग के 13 योजनाओं के शिलान्यास पर 258 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सीएम के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के 43 कार्य का कार्यरंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरान पिछले साल प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं पर कितना कार्य हुआ और क्या प्रगति हुई है इसका भी जायजा लेंगे व पदाधिकारियों के साथ बैठकर इसकी समीक्षा करेंगे।
समृद्धि यात्रा के दौरान सीएम करीब दो घंटे तक जिले में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम करीब 10:25 बजे हवाई मार्ग से सरायरंजन के नरघोघी पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगे। जहां वह नवनिर्मित भवन का उद्घाटन व निरीक्षण के बाद छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद जिले के विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ से संबंधित करीब 827 करोड़ के योजनाओं का शिलापट के माध्यम से अनावरण करेंगे। इसके बाद वह विभिन्न स्टाॅल का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद 10:55 बजे नरघोघी हवाई मार्ग से वह जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे। जहां उतरते ही वह सड़क मार्ग से सीधे हकीमाबाद गांव पहुंचे। जहां बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहा बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल सह निर्माणाधीन बाईपास सड़क का निरीक्षण करेंगे। बता दें कि इस योजना की घोषणा सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी। पुल के निरीक्षण के बाद वह फिर हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचेंगे। जहां जिले के पदाधिकारियों के साथ वह विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। हाउसिंग बोर्ड मैदान में करीब एक घंटे तक रूकने के बाद वह करीब 12:35 बजे हवाई मार्ग से वह पटना निकल जाएंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड मैदान समेत पूरे कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है, जिससे हर गतिविधि पर पल-पल की निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी, जबकि समस्तीपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। सभा स्थल, हेलीपैड, निरीक्षण स्थलों और मार्गों पर बैरिकेडिंग व ड्राॅप गेट की व्यवस्था रहेगी तथा यातायात को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहेंगे, ताकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके। साथ ही इस पूरे क्षेत्र को नो-ड्रोन फ्लाइ जोन बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास करीब 150 मजिस्ट्रेट के साथ-साथ हजारों जवान व पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। हाउसिंग बोर्ड मैदान के पास स्थित मकानों की छतों पर भी मजिस्ट्रेट व सिपाहियों की तैनाती की जा रही है।
समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। कई प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन व आवासन का भी शिलान्यास किया जाएगा। वहीं पंचायत सरकार भवन, पुल-पुलिया, सड़क, थाना व पुलिस लाइन में महिला बैरक, अंबेडकर छात्रावास, पदाधिकारियों के आवास, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होना है। मिली जानकारी के अनुसार जितवारपुर, उजियारपुर, वारिसनगर, कल्याणपुर, सरायरंजन, समस्तीपुर, सिंघिया, रोसड़ा, दलसिंहसराय, मोरवा, पूसा, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, ताजपुर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का शिलान्यास होना है। इसमें सिंघिया व विभूतिपुर प्रखंड में आवासन का भी शिलान्यास होगा। वहीं रोसड़ा में 41.25 करोड़ की लागत से 480 आसन का डाॅ. भीम राव अम्बेडकर आवासीय +2 विद्यालय का शिलान्यास होगा। जिला मुख्यालय में पदाधिकारियों के आवास के लिये 20.45 करोड़ की लागत से भवन निर्माण के कार्य का शिलान्यास होगा।
वहीं गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण निगम के द्वारा पुलिस लाइन में 200 बेड के महिला सिपाही बैरक निर्माण का भी शिलान्यास होगा जिसपर करीब 786.03 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं पूसा थाना में 20 बेड के महिला बैरक का शिलान्यास होगा जिसपर 38.36 लाख रुपये खर्च होंगे, बंगरा थाना में 10 बेड के महिला बैरक का शिलान्यास होगा जिसपर 21.85 लाख रुपये खर्च होंगे वहीं चकमेहसी थाना में 10 बेड के महिला बैरक के शिलान्यास पर 23.42 लाख रुपये खर्च होंगे।
समृद्धि यात्रा के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस, श्रम विभाग, पंचायत, कृषि विभाग, एडीएसएस, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा आयोग एवं युवा रोजगार, विद्युत विभाग राजस्व विभाग समेत अन्य विभागों का स्टाॅल लगाया जाएगा।
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (बीएसटीडीसी) द्वारा मुक्तापुर मोईन को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना की आधिकारिक घोषणा विगत वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी। लेकफ्रंट परियोजना को 37.96 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। इसके बाद 25 अप्रैल को 39.81 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति जारी की गई। इसका कार्य तेजी से चल रहा है।
29 जनवरी को मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुंचेंगे जहां वह करीब 827 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व कार्यारंभ की शुरुआत करेंगे। इसके अलावे इंजीनियरिंग कॉलेज में नवाचार स्टाॅलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं पर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर फीडबैक व कार्य की प्रगति पर चर्चा करेंगे। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटी हुई है।
रोशन कुशवाहा, डीएम, समस्तीपुर
समस्तीपुर : शून्य से छह वर्षों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ शारीरिक,…
भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को एक नया इतिहास दर्ज हुआ। सोने की कीमतों ने…
समस्तीपुर : स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब रसोइया-सह-सहायक से केवल रसोई…
बिहार सरकार ने कोचिंग संस्थानों पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। राज्य…
समस्तीपुर/रोसड़ा : गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को देशभक्ति से जोड़ने की…
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। जानकारी…