समस्तीपुर : एसटीएफ व सरायरंजन थाने की पुलिस ने रविवार को कारवाई करते हुए हत्याकांड के आरोपी व 10 हजार के इनामी बदमाश को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पिंकू पासवान के पुत्र कमलेश पासवान के रूप में की गई है। वह सरायरंजन थाना क्षेत्र के गोपालपुर में 29 मई 2022 की रात संतोष राम की हत्या मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान पुलिस ने उसके उपर 10 हजार रूपये के ईनाम की भी घोषणा कर रखी थी। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी हुई थी।
बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कमलेश पासवान को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है। बता दें कि गोपालपुर निवासी उमेश राम के जेष्ठ पुत्र संतोष राम की 29 मई 2022 की रात छत पर सोये अवस्था में छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में घटना के अगले हफ्ते ही मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। उसने पुलिस को बताया था कि प्रेम प्रसंग में रास्ते से हटाने के लिए उसने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की थी। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कमलेश पासवान खुद को मृतक संतोष राम की पत्नी का भाई बता रहा है। हालांकि इस घटना को प्रेम-प्रसंग में अंजाम दिया गया था।
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले में सीएम की समृद्धि यात्रा कई मायनों में यादगार रही। खासकर…
समस्तीपुर : हाउसिंग बोर्ड मैदान में अधिकारियों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक…
समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान गुरुवार को समस्तीपुर जिले को…
समस्तीपुर : सहकारिता विभाग के अपर सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला केंद्रीय…
समस्तीपुर : समृद्धि यात्रा के दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं बिहार…
समस्तीपुर : स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव वैभव चौधरी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का…